NPPA set new celiing price and revised 69 formulations due to medicine cost will come down
Drug Rate Revised by NPPA: देश में इलाज कराना और बीमारियों का ट्रीटमेंट चलाना काफी महंगा होता जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने वाला फैसला लिया है. एनपीपीए यानी नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर दी है. इसके बाद कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग, कैल्शियम, विटामिन डी3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स समेत 100 दवाएं सस्ती हो जाएंगी और लोगों का हेल्थकेयर पर खर्च घटेगा.
क्या है नया फैसला जो देगा राहत
NPPA इंडियाा ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर है और इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ कैमिकल एंड फर्टिलाइजर्स अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स ने ये अधिसूचना निकाली है. – देखें यहां
किन-किन बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती
कोलेस्ट्रॉल, शुगर (डाइबिटीज) दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग रोकने, कैल्शियम, विटामिन डी3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स समेत एंटीवेनम यानी प्रतिविष दवाएं भी सस्ती हो जाएंगी. एंटीवेनम का इस्तेमाल सांप के काटने का इलाज करने के लिए होता है.
ये भी पढ़ें
GDP Data: जीडीपी डेटा में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब इतनी बार आएंगे अनुमान