खेल

जूनियर वूमेंस हॉकी एशिया कप: भारतीय टीम बनी एशिया विजेता; मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी अदिति माहेश्वरी ने किया नाम रोशन

मन्दसौरओमान के मस्कत में 7 से 15 दिसंबर तक आयोजित जूनियर वूमेंस हॉकी एशिया कप में बना भारत एशिया विजेता इस ग्रुप में अभी तक भारत केवल दो ही बार विजेता बना है और दोनों ही बार अदिति इस टीम की सदस्य रही है।
यह जानकारी हाकी मंदसौर के सचिव अविनाश उपाध्याय व अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया ने दी उन्होंने यह बताया कि पिछली बार की विजेता भारत ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को 13-1 से मलेशिया को 5-0 से थाईलैंड को 9-0 से हराया लेकिन अपने अंतिम लीग मैच में चीन से दो के मुकाबले एक गोल से  हार हुई सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने उस हार को भूलाकर कर जापान को 3-1 से हराया वह फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल फिर उसी चीन से होना था जिससे लिग मैं हार चुके थे लेकिन फाइनल के जबरदस्त मैच में भारत में चीन को 3- 2 से हराया ज्ञात रहे अदिति की हॉकी की शुरुआत कक्षा छठी उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड से  हुई थी इसके बाद मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित मंदसौर में हॉकी फीडर सेंटर में नियमित सदस्य रही यही से राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शिरकत करी यहीं से बाद मैं महिला हॉकी अकादमी में चयन हुआ उसके बाद परमजीत सिंह बराड़ जैसे कोच का सानिध्य भी मिला
अदिति अभी इनकम टैक्स मुंबई में पदस्थ है। अदिति की इस उपलब्धि में पिता अभिनव महेश्वरी जो कि जल संसाधन विभाग मंदसौर कार्यरत है का भी अमूल्य योगदान रहा है अदिति की इस उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, विशाल गोयल, त्रिभुवन कविश्वर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, हॉकी मंदसौर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, सचिव अविनाश उपाध्याय, कोच रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, शैलेंद्र मसीह, खेलो इंडिया एन,आई,एस कोच वैभव चौरसिया, मीत चौहान, मंगल बैरागी, ओमप्रकाश गुर्जर, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, शासकीय महाविद्यालय मंदसौर  के खेल अधिकारी राजू कुमार, शासकीय महाविद्यालय दलोदा के खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक, सीनियर खिलाड़ी संजय तोमर, मनोज जैन, अंकित मंडोवरा, राकेश श्रीवास्तव, भारत देवड़ा, अजय  सिंह गौड़, कमलेश शर्मा, शैलेंद्र परिहार, पिंटू आर्थर, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी दुबेला, विनय  दूबेला, भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, आदि ने बधाई दी व उनकी उज्वल भविष्य की कामना की । उक्त जानकारी जिला हॉकी संगठन जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र कनौजिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *