Business

Irfan Pathan Wish Birthday His Wife Safa Baig By Singing A Song Watch Viral Romantic Video

Irfan Pathan Singing For His Wife: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को अक्सर कॉमेंट्री बॉक्स में देखा जाता है. इसके अलावा इरफान सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी ज़िंदगी झलकियां भी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. अब पूर्व ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेगम सफा बेग के लिए गाना गाते हुए दिख रहे हैं. इरफान और सफा बेग का यह रोमांटिक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल, इरफान ने बेगम के बर्थडे के मौके पर उनके लिए गाना गाया. इरफान वाइफ के लिए ‘जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए’ गाना गाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान माइक पर खड़े होकर गाना गा रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी पत्नी हाथ में फूलों का गुलदस्ता पकड़े नज़र आ रही हैं. 

जैसे ही कैमरा सफा बेग की तरफ घूमता है तो उनके चेहरे पर भी साफ खुशी देखी जा सकती है. फिर इरफान जाकर वाइफ को हग करते हैं. इस वीडियो को शेयर इरफान ने कैप्शन में लिखा, “आपने मेरे अंदर जो खूबसूरती देखी वो आपका ही अक्स है, मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन मुबारक.”


कुछ दिन पहले हुए थे ट्रोलिंग का शिकार 

इरफान पठान ने कुछ दिन पहले अपनी शादी की 8वीं सालगिराह के मौके पर पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. दरअसल, इरफान ने जो तस्वीर साझा की थी, उसमें उनकी पत्नी का चेहरा खुला हुआ था और शायद ये ऐसा पहला मौका था जब उन्होंने कोई ऐसी तस्वीर साझा की. हालांकि बर्थडे के मौके पर भी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें भी पत्नी सफा बेग का चेहरा खुला दिख रहा है. 

 

ये भी पढ़ें…

ईशान और अय्यर की टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद कट गया पत्ता?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *