RCB-दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL 2024 का फाइनल मैच, जानें कब और कहां देखें LIVE – India TV Hindi
WPL 2024
RCB vs DC WPL 2024 Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही थी और उसने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया था। वहीं, आरसीबी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी। अब दोनों ही टीमों की नजर अपने पहले खिताब पर रहने वाली है।
कहां खेला जाएगा RCB-दिल्ली की टीमों के बीच मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतयी समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। खास बात ये है कि इन दोनों फ्रेंचाइजियों की मेंस टीम ने भी अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में सभी फैंस की नजर इस फाइनल पर रहने वाली है।
जानें कहां और कैसे देखें LIVE मैच
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। क्रिकेट फैंस जियो सिनेमा पर ये मैच बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।
फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें के स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), मेघाना, इंद्रानी रॉय, ऋचा घोष, दिशा कसत, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, श्रद्धा पोखारकर, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, आशा सोभाना।
दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना