India Beat England In Ranchi Test IND Vs ENG 4th Match Report Here Know Latest Sports News
IND vs ENG Match Report: रांची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 5 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. हालांकि, भारत को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाज अंग्रेज स्पिनरों के खिलाफ जूझते रहे, लेकिन आखिरकार शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 5 विकेट पर 192 रन बनाकर अंग्रेजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
हालांकि, एक वक्त भारत के 5 बल्लेबाज 120 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. भारतीय टीम के लिए अंग्रेज स्पिनर बड़ी चुनौती बने थे, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया. शुभमन गिल 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि ध्रुव जुरेल ने 39 रनों की अहम पारी खेली. शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के बीच छठे विकेट के लिए 72 रनों की अटूट साझेदारी हुई.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी लड़खड़ाई, लेकिन फिर..
इससे पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाए. लेकिन इसके बाद भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवैलियन का रूख कर गए. लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने बेन स्टोक्स की टीम को फिर कोई मौका नहीं दिया.
इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शोएब बशीर ने भारत के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा जो रूट और टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
पहली पारी में भी संकटमोचक बनकर उभरे थे ध्रुव जुरेल
इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम 177 रनों पर 7 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन ध्रुव जुरेल संकटमोचक बनकर उभरे और टीम को मुश्किल से निकाल लिया. पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने 90 रनों का अहम पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 307 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह ध्रुव जुरेल की पारी की बदौलत अंग्रेज टीम को बड़ी बढ़त नहीं मिल सकी.
इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 145 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की दूसरी पारी में रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इस तरह भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य था, लेकिन जिस तरह गेंद स्पिन हो रही थी, चुनौती आसान नहीं थी. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने काम को बखूबी अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-