Can Dengue Really Be Cured By Papaya Leaves Know The Truth In This Matter
Papaya Leaf Benefits: डेंगू एक गंभीर वायरल बीमारी है जिससे हर साल भारत में हजारों लोग प्रभावित होते हैं. जब भी डेंगू का प्रकोप फैलता है तो लोग इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए घरेलू उपाय खोजने लगते हैं. पपीते के पत्तों के डेंगू में फायदे के बारे में सोशल मीडिया पर कई दावे किए गए हैं लेकिन इन दावों के कोई वैज्ञानिक आधार है या नहीं आइए हम विस्तार से जानते हैं कि वास्तव में पपीते के पत्ते डेंगू के इलाज में कितने प्रभावी हैं और क्या वैज्ञानिक प्रमाण इस दावे का समर्थन करते हैं.
जानें वैज्ञानिक दावे
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (एनसीबीआई) में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक अध्ययन में यह पाया गया है कि पपीते के पत्तों का इस्तेमाल डेंगू बुखार से बचाव में प्रभावी हो सकता है. शोधकर्ताओं ने 45 वर्षीय एक मरीज पर इस अध्ययन को आधार बनाया, जिसे डेंगू वाले मच्छर ने काटा था. पांच दिनों तक रोजाना सुबह-शाम मरीज को पपीते के पत्तों का जूस निकाल कर दिया गया. इलाज से पहले मरीज की खून जांच में प्लेटलेट्स, सफेद ब्लड सेल्स और न्यूट्रोफिल्स की संख्या कम पाई गई. लेकिन उसे पांच दिनों तक पपीते के जूस देने के बाद देखा गया तो मरीज का प्लेटलेट्स बढ़ गया था. शोधकर्ताओं का कहना है कि पपीते के पत्ते डेंगू पर असरदार साबित हुए हैं. इसको और भी वायरल बीमारियों के इलाज में उपयोग किया जा सकता है.
जानें पपीता के रस से कैसे बढ़ते है प्लेटलेट्स
पपीता में पाए जाने वाले कुछ रसायन और पोषक तत्व प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. पपीता में कैर्पेन, विटामिन C, फाइबर, फोलेट और विटामिन A जैसे तत्व पाए जाते हैं जो प्लेटलेट्स के उत्पादन और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कैर्पेन प्लेटलेट उत्पादन को बढ़ावा देता है. विटामिन C और फाइबर भी प्लेटलेट्स के निर्माण में सहायक होते हैं. विटामिन A प्लेटलेट्स उत्पत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फोलेट रक्त कोशिका निर्माण के लिए आवश्यक होता है. तो पपीते के इन पोषक तत्वों की वजह से प्लेटलेट काउंट बढ़ता है लेकिन डेंगू के इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह बहुत जरूरी होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
दिन में एक बार भी बालों में कंघी न करने का जानें नुकसान, जानें दिन में कितनी बार करनी चाहिए कंघी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )