Neeraj Chopra Jena Kishore Asian Games 2023 Latest Medal Tally And Sports News
India In Asian Games 2023: आज एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मेडल जीते. इसके अलावा भारत की झोली में 5 सिल्वर मेडल आए. साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने 4 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 81 हो गई है. अब तक भारत के खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड मेडल के अलावा 31 सिल्वर मेडल जीते. साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते. बहरहाल, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर बना हुआ है.
आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में मिला गोल्ड
आज भारत ने आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा ने साउथ कोरिया की जोड़ी को 159-158 के स्कोर से हरा दिया. नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट में अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रहे. नीरज चोपड़ा ने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ 88.88 मीटर का डिस्टेंस कवर किया. वहीं, इस इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारत के नाम रहा. किशोर कुमार जेना 87.54 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता. साथ ही जेना किशोर ने ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.
इन इवेंट्स में चमके भारतीय खिलाड़ी…
भारतीय टीम ने मेंस 4×400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल हासिल किया. भारत की ओर से मोहम्मद अनस, अमोज जम्बो, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश ने दौड़ लगाई. भारत के लिए दिन का पहला मेडल 35 KM रेस वॉक मिक्स्ड टीम इवेंट में आया. इस इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. स्क्वॉश में भारतीय जोड़ी अनाहत सिंह और अभय सिंह ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बॉक्सिंग में परवीन को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. अविनाश अविनाश साबले ने 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता.
ये भी पढ़ें-