Business

Khadi Products Sale On Gandhi Jayanti At Khadi Bhawan In Connaught Place In Delhi At Record High

Record Khadi Sales: गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर इस वर्ष खादी और ग्रामोउद्योग प्रोडक्ट्स (Khadi and Village Industries products) के सेल्स ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजधानी नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में 1.52 करोड़ रुपये के खादी और ग्रामोउद्योग प्रोडक्ट्स की सेल्स देखने को मिली है जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. 2022 में गांधी जयंती पर कुल सेल्स 1.34 करोड़ रुपये की हुई थी. 

गांधी जयंती के मौके पर खादी प्रोडेक्ट्स की मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलती है. और इस वर्ष भी ऐसा ही हुआ है. 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के मौके पर कनॉट प्लेस के खादी भवन का सेल्स 1,52,45,000 रुपये रहा है. जबकि 2022-23 में गांधी जयंती पर 1.34 करोड़ रुपये और 2021-22 के दौरान 1.01 करोड़ रुपये की सेल्स देखने को मिली थी. 

रिकॉर्ड खादी प्रोडक्ट्स के सेल्स पर केवीआईसी ( Khadi and Village Industries Commission) के चेयरमैन मनोज कुमार ने गांधी जयंती पर रिकॉर्ड खादी के सेल्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ब्रांड पावर (Brand Power) को श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 2023 के मन की बात (Mann Ki Baat) में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से गांधी जयंती पर खादी के प्रोडक्ट्स खऱीदने की अपील की थी और इस अपील का व्यापक प्रभाव देखने को मिला है. 

24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से गांधी जयंती पर मौके पर खादी के प्रोडक्ट्स खरीदने की अपील की थी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि त्योहारों के सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो रही है. ऐसे में घर के लिए कुछ नई चीजें खरीदने की हर कोई सोच रहे होंगे. ऐसे में लोकल फॉर वोकल के मंत्र को याद करते हुए उन्होंने देशवासियों से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा आप जो भारतीय सामान खरीदेंगे उसका सीधा लाभ हमारे श्रमिकों, कारीगरों, शिल्पकारों और अन्य विश्वकर्मा भाइयों-बहनों को होगा. 

ये भी पढ़ें

Reliance Retail Deal: मुकेश अंबानी की बड़ी डील, UK की सुपरड्राई के ऐसेट्स खरीदेगी रिलायंस रिटेल, जानें सौदे के डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *