Ecommerce Companies Amazon Flipkart Myntra Record 30 Percent Surge In Sales Companies Plans To Shrink Discount
Festive 2023 Sale: भारत में फेस्टिव सीजन की (Festive Season 2023) शुरुआत होने वाली है. ऐसे में कई ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce Companies) ग्राहकों को लुभाने के लिए सालाना फेस्टिव सीजन सेल लेकर आती है. नवरात्रि से पहले शुरू हुए सालाना सेल में ई-कॉमर्स कंपनियों को ग्राहकों को द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 8 अक्टूबर को शुरू हुए फेस्टिव सेल में कई कंपनियों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 25 से 30 फीसदी तक की वृद्धि देखी गई है. ऐसे में कंपनियों ने अपने प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट में कमी करने का फैसला किया है. इससे ग्राहकों को आने वाले वक्त में नुकसान हो सकता है.
बिक्री में हुई बढ़ोतरी
हिंदू कैलेंडर के अनुसार फिलहाल पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) का समय चल रहा है. ऐसे में इस समय लोग नई चीजों को खरीदने से बचते हैं, लेकिन इसके बाद भी ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल के तीसरे दिन ही अपने टारगेट को पूरा कर लिया है. कई ब्रांड्स और ई-कॉमर्स कंपनियों पिछले साल की तुलना में 25 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी है. यह बढ़ोतरी प्रीमियम केयर ब्रांड्स में दर्ज की जा रही है. उदाहरण के तौर पर ई-कॉमर्स कंपनी Myntra में इस साल सेल के दौरान 100 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जा रही है. यह बढ़त ब्यूटी, पर्सनल केयर और ज्वैलरी जैसी कैटेगरी में दर्ज की जा रही है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम की है भारी डिमांड
ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड्स के अलावा लोग इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी जमकर खरीद रहे हैं. Samsung और Xiaomi जैसी कंपनियों ने इस दौरान जमकर स्मार्टफोन बेच रही हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने इस सेल के दौरान 4 लाख से अधिक Apple iPhone की बिक्री हुई है. Myntra की रेवेन्यू और ग्रोथ हेड ने जानकारी दी है कि फेस्टिव सीजन को टारगेट करते हुए शुरू हुए सेल का क्रेज बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी देखा जा रहा है. सेल के पहले ही दिन Tier 2 और 3 शहरों से ऑर्डर की संख्या में 45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
डिस्काउंट में की जा सकती है कटौती
ध्यान देने वाली बात ये है कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट ने 8 अक्टूबर से फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत की है. ऐसे में कई कंपनियां सेल के दौरान बढ़ती बिक्री को देखते हुए ऑफर किए गए डिस्काउंट में कटौती कर सकती हैं. ET की रिपोर्ट के मुताबिक जहां कुछ ब्रांड्स इस सेल के दौरान 80 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं, लेकिन अब प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने के लिए कंपनियां कीमतों में 5 से 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसे में ग्राहकों सेल के दौरान शॉपिंग में कम डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. ई-कॉमर्स कंपनी Dunzo स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखे हैं और डिस्काउंट और सेल की स्थिति को देखते हुए ही फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें-
Hotel Room Rent Hike: इन दस शहरों में सबसे ज्यादा महंगे होटल रूम, जानें भारत के कौन से शहर शामिल