Business

Asian Games 2023 India’s Predicted Playing 11 Against Nepal Ruturaj Gaikwad And Prabhsimran Singh

India’s Predicted Playing 11: भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स 2023 में क्वार्टर फाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर, मंगलवार को हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. एशियाई खेलों के ज़रिए ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार भारत की कमान संभालेंगे. वहीं भारतीय स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वर्ल्ड कप के टकराव के चलते एशियन गेम्स में युवा भारतीय टीम को भेजने का फैसला किया गया. वहीं युवा टीम इंडिया एशियाई खेलों के पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, आइए जानते हैं. 

कप्तान गायकवाड़ चुन सकते हैं ऐसी प्लेइंग इलेवन

भारत के लिए पहली बार कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना इतना आसान नहीं होगा. प्लेइंग इलेवन में सबसे पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बतौर ओपनर दिख सकते हैं. इसके अलावा यशस्वी जयासवाल उनके साथी ओपनर हो सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के तिलक वर्मा दिख सकते हैं. 

ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर 

मिडिल ऑर्डर की शुरुआत राहुल त्रिपाठी के साथ हो सकती है. इसके बाद नंबर पांच पर बतौर विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को मौका मिल सकता है. प्रभसिमरन भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं. फिर नंबर छह पर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का दिखना तय है. सातवें नंबर पर रिंकू सिंह बतौर फिनिशर दिख सकते हैं. रिंकू ने आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था. 

ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट

गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट की शुरुआत स्पिनर रवि बिश्नोई से हो सकती है. वाशिंटगन सुंदर स्पिन डिपार्टमेंट में बिश्नोई का साथ देंगे. वहीं फास्ट बॉलिंग में अर्शदीप सिहं, आवेश खान और मुकेश कुमार दिख सकते हैं. मुकेश ने वेस्टइंडीज़ दौरे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 

नेपाल के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: भारत का स्टार क्रिकेटर चमकाएगा अफगानिस्तान की किस्मत, वर्ल्ड कप के लिए अहम जिम्मा मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *