Business

Asian Games 2023 Indian Wrestlers Back To Back Lost Semifinals Bajrang Punia Aman Kiran Sonam

Asian Games 2023, Wrestling: चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज (6 अक्टूबर) का दिन भारतीय पहलवानों के लिए कुछ खास नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन पहलवानों से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें थीं, वे उन्हें पूरी नहीं कर सके.

दरअसल, कुश्ती एक ऐसा खेल हैं, जिसमें हमेशा से भारत का दबदबा रहा है. एशियन गेम्स से लेकर ओलंपिक गेम्स तक में भारतीय पहलवाल गोल्ड मेडल की बरसात करते रहे हैं. ऐसे में इस बार एशियन गेम्स 2023 में भी कुश्ती में ज्यादा गोल्ड मेडल आने की उम्मीदें थीं. फिलहाल आज का दिन तो भारतीय पहलवानों के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया समेत भारत के चार पहलवानों को सेमीफाइनल मुकाबले गंवाने पड़े. एक पहलवाल तो पहले राउंड में ही बाहर हो गईं.

सेमीफाइनल में एकतरफा हारे बजरंग
पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग के 65 किग्रा भारवर्ग में बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में ईरान के पहलवाल से हारे. इस मुकाबले में वह शुरू से ही पिछड़ते रहे. 0-4 से पिछड़ने के बाद बजरंग वापसी नहीं कर सके. बजरंग ने यह मुकाबला 1-8 से गंवाया. हालांकि बजरंग पुनिया के पास अभी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का विकल्प बाकी है.

इन पहलवानों ने भी गंवाया गोल्ड जीतने का मौका
महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग के 62 किग्रा भारवर्ग में सोनम का भी यही हाल हुआ. वह कोरिया की पहलवान के हाथों 0-7 से हार गई. यह मुकाबला भी पूरी तरह एकतरफा रहा. सोनम के पास भी अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने का ही विकल्प बचा है.

बजरंग और सोनम की तरह ही भारतीय पहलवान अमन और किरण ने भी गोल्ड जीतने का मौका गंवा दिया. दोनों पहलवान अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गए. एक अन्य महिला पहलवान राधिका तो पहले राउंड में ही बाहर हो गईं.

यह भी पढ़ें…

Asian Games 2023: सेमीफाइनल में तिलक वर्मा ने कर दी छक्कों की बारिश, खास अंदाज में मनाया अर्धशतक का जश्न

World Cup 2023: आज पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर, कैसी होगी प्लेइंग-11; पिच और मौसम का मिजाज भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *