Business

World Test Championship Team India On Top In Points Table Before Dharamsala Test

World Test Championship Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इसका उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में फायदा मिला है. टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड की स्थिति पॉइंट्स टेबल में काफी खराब है. भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में अब टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. भारत ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना किया है. टीम इंडिया का पॉइंट्स पर्सेंटेज 64.58 हो गया है. न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. उसने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है. न्यूजीलैंड का पॉइंट पर्सेंटेज 60.00 है.

पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. वहीं बांग्लादेश चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान की बात करें तो वह पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान ने 5 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. पाकिस्तान का पॉइंट पर्सेंटेज 36.66 है. इंग्लैंड आठवें नंबर पर है. इंग्लैंड ने 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 3 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं. उसका पॉइंट्स पर्सेंटेज 19.44 है.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीते. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीता था. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत दर्ज की. वहीं चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से जीता. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : 4 गेंदों में खर्चे 92 रन, फिर 10 साल के लिए बैन…बांग्लादेशी गेंदबाज़ का किस्सा सुन चकरा जाएगा सिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *