Stock Market Opening Today with decline Sensex Down but remains above 73K
Stock Market Opening: बीएसई का सेंसेक्स आज 97.98 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 73,044 के स्तर पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 43.50 अंकों या 0.20 अंकों की गिरावट के साथ 22,169 के लेवल पर खुला है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 133.50 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 73009 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का सेंसेक्स 47.90 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 22164 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
वित्त मंत्री फिनटेक कंपनियों से मिलेंगी, सेक्टर की दिक्कतों पर बैठक में आरबीआई-NPCI भी होंगे शामिल