Asian Games 2023 Day 7 India Won Total 5 Medals Gold In Squash And Tennis This All Details Of India 7th Day Total Medal Tally
Asian Games 2023 Day 7 All Update: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत ने शुरुआती 6 दिन में कुल 33 पदक अपने नाम किए थे. इस एशियाई खेलों का सातवां दिन भारत के लिए काफी ऐतिहासिक साबित हुआ. टेनिस के मिश्रित युगल इवेंट में जहां भारत ने गोल्ड मेडल जीता वहीं पाकिस्तान के खिलाफ स्क्वैश टीम ने गोल्ड मेडल मैच में रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने सातवें दिन कुल 5 पदक जीते, जिसके बाद अब कुल पदकों की संख्या 38 पहुंच गई है. इसमें 10 गोल्ड के अलावा 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत इस समय पदक तालिका में चौथे स्थान पर है.
शूटिंग के इवेंट्स में अब तक भारत का इस एशियाई खेल में सबसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और यह सातवें दिन भी जारी रहा. भारत ने शूटिंग के मिश्रित वर्ग इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की, जिसमें यह जीत सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने दिलाई.
टेनिस में भारत ने आज के दिन का दूसरा मेडल गोल्ड के रूप में जीता. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने मिश्रित युगल के इवेंट में सुपर टाई-ब्रेक मुकाबले में 10-4 से जीत हासिल करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. भारत ने साल 2002 के बाद पहली बार एशियाई खेलों में टेनिस में गोल्ड मेडल जीता है.
स्क्वैश के गोल्ड मेडल मैच को लेकर आज सभी की फैंस की नजरें टिकी हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के साथ मुकाबला था. इस मैच के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद सौरव घोषाल ने जीत हासिल करते हुए भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया और फिर अभय सिंह ने अपने मैच को जीतने के साथ गोल्ड पर भारत का कब्जा करा दिया.
एथलेटिक्स में भारत ने आज एक ही इवेंट में सिल्वर और ब्रॉन्ज दोनों पर अपना कब्जा किया. पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस इवेंट में भारत के कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता वहीं गुलवीर ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया.
इन इवेंट्स में भारत ने आज अपने पदक किए पक्के
19वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत के एथलीटों ने कुछ अहम इवेंट्स में अपने पदक भी पक्के किए. 19 साल की महिला मुक्केबाज प्रीति ने कजाकिस्तान की महिला खिलाड़ी को 4-1 से क्वार्टर फाइनल में मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की और साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल किया. वहीं स्टार महिला मुक्केबाज खिलाड़ी लवलीना बोरहेगन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ अपना पदक पक्का कर लिया. वहीं पुरुषों में नरेंद्र ने 92 प्लस कैटेगरी मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
टेबल टेनिस के महिला डबल्स में भारत की सुतीर्था और अहकिया ने चीन की जोड़ी को मात देने के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं बैडमिंटन में पुरुष टीम इवेंट में भारत ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की टीम को मात देने के साथ गोल्ड मेडल मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ पूल-ए के मुकाबले में 10-2 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
मीराबाई चानू ने तोड़ी पदक जीतने की उम्मीद
एशियन गेम्स के सातवां दिन वैसे तो भारत के लिए काफी अच्छा साबित हुआ, लेकिन कुछ इवेंट्स में निराशा भी हाथ लगी. भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी मीराबाई चानू अपने इवेंट्स में हारकर बाहर हो गईं. वहीं टेबल टेनिस में भारत की भारत की पुरुष जोड़ी को साउथ कोरिया के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें…
Watch: ‘माही भाई I Love You’, फैन की इस पुकार पर एमएस धोनी ने क्या दिया जवाब, वीडियो में जानें