फैमिली कोर्ट ने क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा से किस आधार पर दी तलाक की इजाजत?
<p style="text-align: justify;">दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट ने 4 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के तलाक की मंजूरी दे दी. कोर्ट ने यह भी माना कि क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी आयशा ने अपने पति के साथ मानसिक क्रूरता की है. </p>
<p style="text-align: justify;">फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने धवन द्वारा उनकी पत्नी पर लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया. अपने आदेश में जज ने कहा कि धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी गई है कि आयशा ने खुद के उपर लगे आरोपो का विरोध करने में सफल नहीं रहीं. बता दें कि क्रिकेटर धवन और आयशा के उम्र में दस साल का फर्क है. आयशा धवन से 10 साल बड़ी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बेटे से रखा एक साल दूर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने इस मामले की सुनवाई के वक्त माना कि धवन की पत्नी आयशा ने अपने ही बेटे से एक साल तक दूर रखकर धवन को मानसिक प्रताड़ना दी है. हालांकि दोनों के तलाक को तो मंजूरी मिल गई है लेकिन कोर्ट ने अब तक बेटे की स्थायी कस्टडी को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बच्चे की कस्टडी को लेकर क्या कहा गया </strong></p>
<p style="text-align: justify;">4 अक्टूबर को तलाक का फैसला सुनाने से पहले कोर्ट ने कहा, याचिकाकर्ता एक मशहूर क्रिकेटर के साथ साथ देश के लिए गौरव हैं. अगर वो भारत सरकार से अपने बेटे की कस्टडी को लेकर मदद मांगते हैं तो भारत सरकार को ऑस्ट्रेलिया सरकार से बात कर उनके बेटे की कस्टडी या मुलाकात के अधिकार पर मदद की कोशिश की जानी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">धवन ने कोर्ट में जो याचिका दर्ज की थी उसके अनुसार, उनकी पत्नी आयशा ने पहले धवन से उनके साथ भारत आकर रहने की बात कही थी. लेकिन बाद में अपने पूर्व पति को दिए गए कमिटमेंट के कारण अपनी ही बात से मुकर गई. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में क्यों रह रही हैं आयशा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल आयशा की पहली शादी से दो बेटियां हैं. उन्होंने अपने पूर्व पति से वादा किया था कि वो उनकी दोनों बेटियों को साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी. क्रिकेटर धवन ने फैमिली कोर्ट में इसी बात को मानसिक उत्पीड़न माना. इसके अलावा आयशा पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्यों और साथी खिलाड़ियों को अपमानजनक मैसेज भेजने के जो आरोप लगे थे वो भी जांच के बाद सही पाए गए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पिता के साथ रहने की बात पर करती थी प्रताड़ित </strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा शिखर धवन ने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान जब धवन अपने पिता के साथ रहना चाहते थे तो आयशा ने उनसे काफी झगड़ा किया था. इसके अलावा धवन का आयशा पर आरोप था कि जब वह अपने बेटे को लेकर भारत आई तब उन्होंने दो बेटियों को महीने का खर्च भेजने पर उन्हें मजबूर किया था. ऐसे में क्रिकेटर धवन ने काफी वक्त तक आयशा को हर महीने 10 लाख भेजे थे. यहां तक की आयशा ने ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए जबरदस्ती दबाव बनाकर शिखर धवन की तीन संपत्तियों में 99% मालिकाना हक हासिल कर लिया और दो अन्य संपत्तियों में भी जॉइंट ओनर बन गईं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं आयशा, कैसे हुई थी धवन से मुलाकात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आयशा भले ही वर्तमान में ऑस्ट्रेलियन नागरिक हैं लेकिन उनका जन्म हिंदुस्तान में ही हुआ था. वह पश्चिमी बंगाल के एंग्लो इंडियन परिवार से हैं. यानी उनके पति भारतीय हैं और उनकी मां ब्रिटिश हैं. आयशा ने अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की है और वह एक प्रोफेशनल किक बॉक्सर भी रही हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई एक बिजनेसमैन से की थी. इस शादी के उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम आलिया और रिया है. शिखर से उनकी शादी साल 2012 में हुई थी. उन दोनों की मुलाकात पहली बार फेसबुक के जरिए हुई थी. कहा जाता है कि दोनों के रिश्ते के मीडिएटर हरभजन सिंह थे. दरअसल आयशा हरभजन सिंह की दोस्त थी. शिखर धवन ने पहली बार आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में ही देखा था और उनकी तस्वीर देखते ही उन्हें आयशा से प्यार हो गया था. जिसके बाद शिखर धवन ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.</p>
<p style="text-align: justify;">शिखर और आयशा दोनों की फेसबुक पर ही दोस्ती हुई. जब दोनों एक दूसरे के दोस्त थे उसी वक्त आयशा ने शिखर को अपनी पहली शादी और दो बच्चे के बारे में बता दिया था. शिखर को ये भी उसी वक्त पता चल गया था कि आयशा की उम्र शिखर से 10 साल ज्यादा है. बावजूद इसके दोनों ने दोस्ती आगे बढ़ाई. दोनों के प्यार के बीच उम्र नहीं आई. </p>
<p style="text-align: justify;">दोनों ने जब एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला लिया तब आयशा के उम्र में बड़े होने और दो बेटियां होने के कारण शिखर धवन के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हो गए लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते की मंजूरी दे दी. साल 2012 में शिखर और आयशा की शादी सिख परंपरा से शादी हुई. शिखर ने आयशा की बेटियों को भी अपना लिया. आयशा और शिखर का एक बेटा हुआ जिसका नाम रखा गया जोरावर.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>साल 2021 में आई रिश्ते में दरार </strong></p>
<p style="text-align: justify;">अयाशा और शिखर धवन पूरे 9 सालों तक साथ रहें लेकिन दो साल पहले यानी साल 2021 में अलग होने का फैसला ले लिया. आयशा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें लिखा था, ‘तलाक मेरे लिए तब तक गंदा शब्द था जब तक मैं दूसरी बार तलाकशुदा नहीं हो गई.'</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने उसी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने पहली बार इस बात को महसूस किया है कि किसी भी शब्द का मतलब कितना गहरा निकल सकता हैं. जब पहली बार मेरा तलाक हुआ तो मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगता था कि मैं जिंदगी में विफल हो गई थी और जिंदगी में कुछ बहुत गलत कर रही हूं.'</p>
<p style="text-align: justify;">आयशा ने आगे लिखा, ‘मुझे ऐसा लग रहा था मानों मैंने सबका भरोसा तोड़ा है और स्वार्थी हो गई हूं. तलाक लेने के बाद मुझे लगा था कि मैंने अपने माता पिता, अपने बच्चों और शायद भगवान को भी निराश कर दिया है और तब से ही यह शब्द मेरे लिए गंदा हो गया था. ऐसे में मुझे एक बार फिर ऐसा ही फैसला लेना पड़ रहा है. आप सोचकर देखिए कि मेरे लिए ये फैसला कितना डरावना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने लिखा, ‘एक बार पहले ही तलाक होने की कारण जब मैंने दूसरी शादी की तब पहली बार से ज्यादा चीजें दांव पर लगी हैं. मुझे उस वक्त ये भी लग रहा था कि इस शादी में मुझे खुद को पिछली शादी से ज्यादा साबित करना पड़ेगा. लेकिन जब मेरी दूसरी शादी भी टूटी, तो मुझे बहुत भयानक महसूस हो रहा था, पूरानी सारी फीलिंग एक बाढ़ की तरह वापस लौट आई. डर, नाकामी और निराशा पहली बार के मुकाबले 100 गुना ज्यादा थी। मेरे दिमाग में सवाल चल रहा था कि मेरे लिए इसके क्या मायने थे? ये मुझे और शादी के बंधन से मेरे रिश्ते को कैसे परिभाषित कर रहा था?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिखर धवन के बारे में भी जान लीजिए…</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शिखर धवन भारत के मशहूर क्रिकेटर. वह <a title="इंडियन प्रीमियर लीग" href="https://www.abplive.com/topic/ipl-2023" data-type="interlinkingkeywords">इंडियन प्रीमियर लीग</a> (IPL) में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं और प्रथम श्रेणी (First Grade) क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 विश्व कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में, धवन भारत के लिए अग्रणी रन-स्कोरर थे. इतना ही नहीं वह आईपीएल के इतिहास में एक के बाद एक दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिखर धवन ही नहीं ये क्रिकेटर्स भी झेल चुके हैं तलाक का दर्द</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोहम्मद अजहरुद्दीन:</strong> कभी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1987 में नौरीन से अरेंज मैरिज की थी. लेकिन शादी होने के बाद उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के प्यार हो गया और संगीता से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने नौरीन को साल 1996 में तलाक दे दिया. जिस वक्त उनका तलाक हुआ उस वक्त अजरुद्दीन के दो बेटे थे. हालांकि अभिनेत्री संगीता के साथ भी वैवाहिक रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चले और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिनेश कार्तिक:</strong> क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी. हालांकि उनकी यह शादी केवल पांच सालों तक चल सकी. साल 2015 में दिनेश ने भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जवागल श्रीनाथ:</strong> श्रीनाथ ने साल 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी. लेकिन साल 2007 में एक पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और साल 2008 में जवागल ने 2008 माधवी से दूसरी शादी की. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विनोद कांबली:</strong> भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने पहली शादी साल 1998 में नोएला लुईस से की थी. शादीशुदा के बाद उन्हें एंड्रिया हेविट नाम की महिला से प्यार हो गया और उनसे शादी करने के लिए विनोद कांबली ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. तलाक के बाद विनोद ने एंड्रिया से दूसरी शादी की. </p>