राज्य

Mandsaur News – महिला हाथों में तिरंगा थामकर शान से निकली अभूतपूर्व शिवना तिरंगा यात्रा

*शहरवासियों को दिया घर घर तिरंगा फहराने का संदेश*

● मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । शहर के मुख्य मार्गों से निकली तिरंगामय पैदल रैली देखकर शहरवासी हुए देशभक्ति के जज्बे में शामिल साथ मिलकर लगाए देशभक्ति के नारे और किया जयघोष ।

नगर में समाज और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से तिरंगा लेकर मातृशक्ति के नेतृत्व में अभूतपूर्व रैली निकाली गई । हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को दोपहर नूतन स्टेडियम से संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य रही सुश्री डॉ अल्पनारानी गांधी ने हरी झंडी दिखाकर विशाल शिवना तिरंगा यात्रा को रवाना किया। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने नूतन स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण किया तथा ध्वजारोहण के बाद सामुहिक राष्ट्रगान हुवा।
महिलाओं युवतियों छात्राओं , गृहिणियों ने पैदल मार्च करते हुए तिरंगा यात्रा नूतन स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, लक्कड़ पीठा, महाराणा प्रताप बस स्टेंड से होकर वापस नूतन स्टेडियम तक पहुँची।
यात्रा में स्‍केटिंग खिलाडियों ने भी सहभागिता की, जो की आकर्षण का केंद्र रही। तिरंगा यात्रा का समापन नूतन स्टेडियम में किया गया।

हाथों में तिरंगा थामकर शहर के मुख्य मार्गों से शान के साथ विशाल शिवना तिरंगा यात्रा निकली।

भारतीय आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा से सराबोर रैली को देखकर शहरवासी देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत हो गए। शहर के मुख्य मार्गों से निकली, तिरंगा यात्रा का शहरवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत व उत्साहवर्धन किया।
यात्रा में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को संस्थाओं ने अलग- अलग स्‍थानों पर पानी की बोटल व ज्‍यूस प्रदान किया। उत्साह से पुष्प वर्षा की और स्वागत सत्कार किया ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, नगर पालिका सभापति , महिला पार्षदों , महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर , निजी क्षेत्रों की महिला प्रतिनिधि , बैंक , पंचायत , जनपद , आदि विभागों की महिला अधिकारी कर्मचारी , अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित जन अभियान परिषद, एनसीसी, स्काउट- गाइड, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं , महिला पुलिस एवं विद्यार्थियों ने पैदल तिरंगा यात्रा में सहभागिता की।

🔸वीर सपूतों के प्रति सम्मान भावना की दिलाई शपथ
———————————————–

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने यात्रा के शुभारंभ पर सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना रखकर देश की प्रगति में योगदान देने की शपथ दिलाई। “मैं शपथ लेती हूँ कि मैं तिरंगा फहराऊंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगी, और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगी।”

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि, महिलाओं का समाज के प्रति योगदान किसी देश सेवा से कम नहीं।

यह तिरंगा रैली खुशी का एक प्रतीक है। इस यात्रा के लिए 2500 महिलाओं ने पंजीयन करवाया पर उत्साहित महिलाओं ने तिरंगा यात्रा में पंजीयन की तुलना में 5 गुना अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। जय घोष के साथ देशभक्ति के नारे लगाए ।

विशेष रूप से ई- रिक्शा चालक महिलाओं का दल भी अपने वाहन के साथ शिवना तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ ।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन प्रितेश चावला एवं सदस्यों, जिला धार्मिक उत्सव समिति के विनय दुबेला , जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी , जनपरिषद अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल , संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी , सर्वधर्म समाज अध्यक्ष अजिजुल्लाह ख़ालिद , गौशाला के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल , तिरंगा यात्रा संयोजक गौरव अग्रवाल , एनसीसी कमांडर विजयसिंह पुरावत सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों , गणमान्य और प्रबुद्ध जनों ने महिलाओं के नेतृत्व में निकाली इस शिवना तिरंगा यात्रा रैली का स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए किया जयघोष कर नारे लगाए और तिरंगा फहराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *