Asian Games 2023 3 Boxers Confirmed Medals Lovlina Borgohain Reached Semi-finals Hopeful Of Gold
Asian Games 2023: 2023 एशियन गेम्स का सातवां दिन भी भारत के लिए शानदार बीत रहा है. सातवें दिन भारत ने जहां पांच मेडल जीते, वहीं मुक्केबाजी में तीन मेडल कंफर्म भी कर लिए. स्टार महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने मेडल कंफर्म कर लिया है.
भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया. प्रीति ने भी पदक पक्का कर लिया है. वहीं लवलीना बोरगोहेन के साथ नरेंदर ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का कर लिया है.
19 साल की प्रीति ने तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता और मौजूदा एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4-1 से हराया. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना को पहले दौर में बाय मिला था. उसने दक्षिण कोरिया की सियोंग सुयोन महिलाओं के 75 किलो वर्ग में 5-0 से हराया.
नरेंदर (92 किग्रा) ने भी इसी अंतर से ईरान के रामेजानपोर देलावर को हराकर अंतिम चार चरण में जगह बनायी. लवलीना और नरेंदर ओलंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर हैं.
सचिन सिवाच ने कुवैत के तुर्की अबुकुथाईलाह से वॉकओवर मिलने से 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. लेकिन विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव का सफर 2021 विश्व चैम्पियन सेवोन ओकाजावा से 0-5 की हार से खत्म हो गया.
प्रीति ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन उसकी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी ने कई बार उसके रक्षण में सेंध मारी. इसके बावजूद प्रीति ने विचलित हुए बिना पहले दौर में 3 . 2 की बढत बना ली. आखिरी तीन मिनट में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाये लेकिन सटीक नहीं लगे. कजाखस्तान की खिलाड़ी पर थकान हावी हो गई और प्रीति ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.
इससे पहले निकहत जरीन ने भी ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था. महिला वर्ग में 50 किलो, 54 किलो, 57 किलो और 60 किलो में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किलो और 75 किलो में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा.