Business

‘झलक दिखला जा 11’ के ग्रैंड फिनाले में श्रीराम चंद्रा और मनीषा रानी में होगा मुकाबला – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
Jhalak Dikhhla Jaa 11

सेलिब्रिटी की दमदार डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए लोगों को हमेशा ‘झलक दिखला जा’ का इंतजार होता है। जहां कई सारी हस्तियां बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेती हैं। इस बार भी पूरे सीजन में दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलीं। जिसके बाद आज शुक्रवार, 2 मार्च को ‘झलक दिखला जा 11’ के ग्रैंड फिनाले का प्रसारण होने वाला है। आधिकारिक चैनल ने मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा और बाकी कंटेस्टेंट के लास्ट परफॉर्मेंस के प्रोमो रिलीज किए गए हैं। 

मनीषा रानी ने जीता दिल

ग्रैंड फिनाले की रात वाइल्डकार्ड प्रतियोगी मनीषा रानी की परफॉर्मेंस काफी खास होने वाली है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम मनीषा इस मौके पर परम सुंदरी गाने पर डांस करते हुए नजर आएंगी। उसके बाद ‘सामी सामी’ पर भी वह बेहतरीन अदाकारी से दिल जीतेंगी। क्लिप में जज फराह खान और मेहमान सारा अली खान को स्टेंडिंग ओविएशन देते हुए भी दिखाया गया है।

वीडियो को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, “मनीषा आ रही है द ग्रेट ग्रैंड फिनाले पर सबका माइंड ब्लो करने के लिए! @manishrani002 @ashutos_1505 @malaikaaroraofficial @farahkankunder @arshad_warsi @gauaharखान @rithvikk_dhanjani Dekhiye #JhalakDikhlahJaa द ग्रेट ग्रैंड फिनाले, 2 मार्च, शनिवार रात 8 बजे से, सिर्फ #सोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजन पर!”

श्रीराम चंद्र भी दे रहे मनीषा को टक्कर 

‘झलक दिखला जा 11’ एक और फाइनलिस्ट श्रीराम चंद्र का वीडियो भी सामने आया है। शानदार प्रदर्शन से वह भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए वाले हैं। क्लिप में उन्हें सुभानल्लाह और ट्विस्ट पर डांस करते हुए दिखाया गया है। कैप्शन में लिखा है, “श्रीराम के भव्य प्रदर्शन की एक झलक! देखिए #झलक दिखलाजा द ग्रेट ग्रैंड फिनाले, 2 मार्च, शनिवार रात 8 बजे से, सिर्फ #सोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजन पर!”

बता दें कि अरशद वारसी, फराह खान और मलायका अरोड़ा इस सीज़न के सेलिब्रिटी जज हैं। ‘झलक दिखला जा 11’ को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने होस्ट किया था। पांच फाइनलिस्ट जो आज रात ग्रैंड फिनाले रात के लिए परफॉर्म करेंगे, वे हैं-  धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा।

ग्रैंड फिनाले में सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरेशी और संजय कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे। ‘झलक दिखला जा 11’ का ग्रैंड फिनाले आज रात 8 बजे सोनी टीवी पर देखें।

इन्हें भी पढ़ें- 

अनंत अंबानी ने अपने प्री वेडिंग सेरेमनी में माता-पिता को लेकर कही ऐसी बात, भर आईं मुकेश अंबानी की आंखें

टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर जानिए उनके कूल लुक्स का राज, ये स्टाइल देते हैं वॉर्डरोब कलेक्शन की शानदार झलक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *