जेह-तैमूर ने नानी के बर्थडे पर बनाया खास कार्ड, करीना ने शेयर की तस्वीरें – India TV Hindi
बबीता कपूर का फिल्मी सफर ज्यादा भले ही ज्यादा लंबा ना रहा हो लेकिन जब वो फिल्मों में आई थी तो उन्होंने अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बना दिया था। करीना-करिश्मा की मां ने सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘राज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म से बबीता ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद बबीता ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वहीं एक्टिंग के अलावा बबीता अपने लुक्स से भी लोगों का खूब ध्यान खींचती थीं। 70 के दशक की वह फैशन आइकन कहलाती थीं। वहीं आज बबीता कपूर अपना 77 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर जेह और तैमूर ने उनके लिए खास कार्ड बनाया है, जिसकी झलक करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
जेह-तैमूर ने नानी के लिए बनाया खास कार्ड
करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी मां के बर्थडे के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें बेहद ही खास अंदाज में विश किया है। करीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसकी पहली तस्वीर में तैमूर अपनी नानी के लिए बर्थडे कार्ड बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में करीना ने तैमूर के कार्ड की झलक भी दिखाई है। वहीं एक तस्वीर में जेह बाबा अपनी नानी के लिए सुदंर सा कार्ड बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा करीना ने एक तस्वीर अपनी मां के साथ शेयर की है, जिसमें वो उन्हें हग करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है- ‘हमारी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरी मां।’
करिश्मा ने भी किया खास अंदाज में विश
वहीं करीना के अलावा करिश्मा कपूर ने भी मां के साथ एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया है। ये तस्वीर करिश्मा के बचपन की है, जिसमें वो मां बबीता के साथ बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि खूबसूरत मां, ‘आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ इस तस्वीर में जहां एक तरफ करिश्मा अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत रही हैं। वहीं उनकी मां अपनी खूबसूरती से।