Business

Lucknow Super Giants Appointed Nicholas Pooran Vice Captain IPL 2024 KL Rahul

Nicholas Pooran IPL 2024: आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस सिलसिले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक अहम घोषणा की है. लखनऊ ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन को उपकप्तान बनाया है. लखनऊ ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की है.

लखनऊ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें केएल राहुल के साथ निकोलस पूरन नजर आ रहे हैं. टीम ने कैप्शन में बताया कि पूरन को उपकप्तान बनाया गया है. निकोलस पूरन लखनऊ के साथ 2023 से हैं. इससे पहले वे पंजाब किंग्स, सराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम में रह चुके हैं. लखनऊ ने पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद उन्हें 2024 में रीटेन किया गया. पूरन 2022 में हैदराबाद के साथ थे. हैदराबाद ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

निकोलस पूरन अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल में अभी तक 62 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1270 रन बनाए हैं. पूरन ने टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है. वे बॉलिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. पूरना ने आईपीएल में 6 विकेट भी लिए हैं. अगर उनके इंटरनेशनल करियर को देखें तो वह भी प्रभावी रहा है. पूरन ने 80 टी20 मैचों में 1848 रन बनाए हैं. इस दौरान 11 अर्धशतक लगाए हैं. वे 61 वनडे मैचों में 1983 रन बना चुके हैं.

बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से है. यह मुकाबला 24 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. इसके बाद उसका अगला मैच पंजाब किंग्स से होगा. लखनऊ और पंजाब के बीच 30 मार्च को मैच खेला जाएगा. लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 2 अप्रैल को मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा मैच, क्रिस गेल ने बताया क्यों खास होगा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *