Dream Job: जुकरबर्ग की कंपनी ने नौकरी से निकाला और पूरा हो गया इस महिला का सपना
<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ सालों में टेक कंपनियों से कई कर्मचारियों ने अपनी नौकरी गंवाई है, लेकिन कुछ लोगों ने नया रास्ता भी अपनाया है. ऐसे ही एक कर्मचारी की मेटा में पांच महीने तक नौकरी करने के बाद निकाल दिया गया. इसके बाद उसे गूगल में ड्रीम जॉब का प्रस्ताव मिला. </p>
<p style="text-align: justify;">होउ झुओनी हर्मियोन नामक कर्मचारी ने सिंगापुर में मेटा के प्रोजेक्ट सोर्सिंग मैनेजर पद पर काम किया था. हालांकि इस दौरान वह गूगल में जॉब के लिए प्रयास करती रहीं. महामारी के दौरान मेटा के नौकरी देने पर उसने आभार व्यक्त किया. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>गूगल में इस पद पर करेंगी काम </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">हर्मियोन ने लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी शेयर की और कहा कि गूगल के साथ उनकी लंबे समय से काम करने की इच्छा थी. उनका अगला करियर कदम डबलिन, आयरलैंड में स्थित ईएमईए के लिए क्षेत्रीय कमोडिटी मैनेजर के रूप में गूगल में शामिल होना है. हर्मियोन इसके लिए काफी उत्साहित थीं. उन्होंने इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए संकल्प व्यक्त किया. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>’पहली फ्लाइट जर्नी जैसी खुशी’ </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">हर्मियोन ने कहा कि मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैं डबलिन, आयरलैंड में स्थित ईएमईए के लिए एरिया कमोडिटी मैनेजर के रूप में गूगल में शामिल हो जाऊंगी. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल वैसा ही लग रहा है, जब मैं पहली बार विदेश गई थी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाऊंगी. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>21 हजार कर्मचारियों को निकाल चुका है मेटा </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि फेसबुक की पैरेंट मेटा रियलिटी लैब्स डिवीजन में छंटनी की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां से सैकड़ों लोगों की नौकरी जाने वाली है. ये छंटनी मेटा के बड़े वर्कफोर्स में कटौती का हिस्सा है, जिसमें पिछले साल से कई टीमों में करीब 21 हजार नौकरियों में कटौती देखी गई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/rbi-introduce-tokenization-system-for-credit-and-debit-card-users-more-safer-2509622">RBI ने किया कुछ ऐसा काम, अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन होगा ज्यादा सेफ</a></strong></p>