Shakib Al Hasan Injured While Playing Football Miss Both Warm-up Games And Miss First Icc 2023 Odi World Cup Match
Shakib Al Hasan News: भारत में 5 अक्टूबर से 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ होगा. इससे पहले आज यानी शुक्रवार, 29 सितंबर से वॉर्मअप मुकाबले खेले जा रहे हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के आगाज़ से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, टीम के कप्तान शाकिब अल हसन फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शाकिब दोनों वॉर्मअप मैच और वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप के दोनों वॉर्मअप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप के पहले मैच से भी बाहर हो सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ वॉर्मअप मैच में मेहदी हसन मेराज कर रहे कप्तान
बता दें कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वॉर्मअप मैच खेल रही है. इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मेराज कप्तानी कर रहे हैं. शाकिब का चोटिल होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं. उनकी चोट टीम के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी पहले मैच से बाहर
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड को भी वर्ल्ड कप के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. विलियमसन आईपीएल के पहले मैच में चोटिल हुए थे. विश्व कप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-