Business

Gold Silver Rate On 29 September 2023 In MCX Gold Silver Price Hike Check Top Ten Cities Latest Price

Gold Silver Rate on 29 September 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी सोना और चांदी दोनों ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Gold Silver MCX Price Today) पर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने के दाम तो लगातार चढ़ ही रहे हैं लेकिन चांदी ने आज खरीदारों को बड़ा झटका दे दिया है. एक दिन में ही 1200 रुपये का उछाल चांदी के रेट में देखा जा रहा है और ये 72,000 रुपये के करीब आ गई है. चांदी का सिक्का या गहने खरीदने के लिए आपको जेब ज्यादा हल्की करनी होगी.

सोने के दाम क्या हैं?

शुरुआती दौर में सोना आज 57,382 के स्तर पर खुला था. इसके बाद इसकी कीमत में और उछाल दर्ज किया गया है और दोपहर 1 बजे कल के मुकाबले 282 रुपये यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं गुरुवार की बात करें तो गोल्ड 57,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने के साथ चांदी के दाम बेतहाशा उछले- 1200 रुपये की तेजी दर्ज

शुक्रवार को सोने के अलावा चांदी में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है और यह दोपहर 1 बजे तक कल के मुकाबले 1.70 फीसदी यानी 1200 रुपये तक महंगी होकर 71,800 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 70,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. शुरुआती दौर में चांदी 71,149 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी. 

इन 10 बड़े शहरों में क्या है गोल्ड-सिल्वर के आज के रेट-

  • दिल्ली- 24 कैरेट सोना 58,680 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 59,450 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 58,800 रुपये, सिल्वर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 58,530 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 58,580 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा- 24 कैरेट सोना 58,680 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 58,680 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 58,530 रुपये, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चमका सोना

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़त दर्ज की जा रही है. सोना आज 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,866.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरिका में सोना कल के मुकाबले 0.3 फीसदी महंगा होकर 1,883.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. सोने के अलावा चांदी की चमक भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी है और यह 1 फीसदी महंगी होकर 22.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-

2000 Rupees Note Exchange: अभी भी बचे हुए हैं 2000 रुपये के नोट? बढ़ सकती है एक्सचेंज करने की डेडलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *