Business

IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलना चाहते थे रांची टेस्ट, इसलिए नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका

<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथा टेस्ट मैच खेलना चाहते थे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेज करने के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी. हालांकि टीम मैनेजमेंट पहले ही तय कर चुका था कि भारत के दोनों मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का वर्क लोड मैनेज किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ही जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद यह जानकारी दी गई कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट के बाद ही रिलीज किया गया. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेला था और तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई थी. मोहम्मद सिराज को सीरीज के आखिरी मैच से आराम दिया जा सकता है. हालांकि बुमराह को आराम देना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान फैसला नहीं रहा है. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में इंग्लैंड के 17 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीसीसीआई नहीं लेना चाहता कोई रिस्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीसीसीआई को सबसे बड़ा डर वर्ल्ड कप से पहले मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने का सता रहा है. केएल राहुल चोटिल होने की वजह से सीरीज के दूसरे, तीसरे और चौथे मैच से बाहर रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा भी चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. श्रेयस अय्यर की कमर में भी तकलीफ होने की जानकारी सामने आ चुकी है. ऐसे में बुमराह के साथ रिस्क नहीं लेते हुए टीम मैनेजमेंट ने मुकेश कुमार को वापस बुलाने का फैसला किया.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *