Sourav Ganguly Suggests Jay Shah Roger Binny Needs To Talk Ishan Kishan Shreyas Iyer After Bcci Contract Termination
Sourav Ganguly Advice Jay Shah: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन, 2 ऐसे नाम जो इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं और उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर भी वाद विवाद शुरू हो गया है. इन दोनों क्रिकेटरों ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था और यही कारण है कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है. अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अय्यर और किशन के संबंध में जय शाह और रोजर बिन्नी को खास संदेश भेजा है.
सौरव गांगुली ने जय शाह और रोजर बिन्नी को दी सलाह
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने हाल ही में Times of India को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या इन दिनों युवा खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत है.
सौरव गांगुली ने जवाब देते हुए कहा, “ईशान किशन की बात करूं तो बीसीसीआई सचिव जय शाह, मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सिलेक्टर्स को उनसे सीधे बात करनी चाहिए. वो काफी समय से रणजी ट्रॉफी और उसके बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेलते आ रहे हैं, क्या इससे वो एक बेकार क्रिकेटर बन गए हैं? ऐसा नहीं है.“
बीसीसीआई को उचित कार्यवाई करनी चाहिए – सौरव गांगुली
इस बीच सौरव गांगुली से यह भी पूछा गया कि उनका श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना मिलने पर क्या विचार है. उन्होंने कहा, “मेरी नज़र में ये शायद पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने रेड-बॉल डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला है या ऐसा करने से इनकार कर दिया है. वो जब हर तरह से दबावमुक्त थे तब उन सभी ने रणजी ट्रॉफी में मैच खेले हैं. मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई इस मुद्दे पर उचित कार्यवाई करेगी.“
कुछ दिनों पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह सभी खिलाड़ियों को सख्त आदेश दे चुके हैं कि जब सिलेक्टर्स, कोच और कप्तान की नज़र में आपको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए तो आपको खेलना ही होगा और इस विषय पर कोई नखरे नहीं चलेंगे. जय शाह के सख्त रवैये को देखते हुए देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन अपने भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़ें-
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के झूठ पर गुस्से से आगबबूला हुए चीफ सिलेक्टर, रिपोर्ट में सच्चाई आई सामने