Business

World Champion Pat Cummins Set To Replace Aiden Markram In Sunrisers Hyderabad Srh Captain

IPL 2024, SRH Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. इससे पहले खबर आई है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार नए कप्तान के साथ उतर सकती है. बता दें कि हैदराबाद ने पिछले सीजन दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम को कप्तानी सौंपी थी. मार्करम ने अपनी कप्तानी में लगातार दो बार SA20 का खिताब जीता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया को 2023 वनडे वर्ल्ड का खिताब जिताने वाले पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. पैट कमिंस को हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइजी की तरफ से इसे लेकर किसी तरह का बयान नहीं आया है.

एडन मार्करम की जगह लेंगे पैट कमिंस

बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में एडन मार्करम ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स फ्रेंचाइजी को खिताब जिताया था. इसके बाद सनराइजर्स ने आईपीएल में भी मार्करम को कप्तानी सौंप दी थी. इस साल यानी 2024 में भी मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में ईस्टर्न सनराइजर्स केप को खिताब जिताया है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा रखती है या फिर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस को टीम की कमान सौंप देती है.  

सनराइजर्स हैदराबाद का शेड्यूल

23 मार्च बनाम केकेआर, कोलकाता (शाम 7:30 बजे)

27 मार्च बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)

31 मार्च बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद (दोपहर 3:30 बजे)

5 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद (शाम 7:30 बजे) 

आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- एडन मार्करम (कप्तान), मार्को यानसेन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा,  राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह और जथावेध सुब्रमण्यम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *