Business

Shoaib Akhtar Became Father 3rd Time Daughter Birth Here Know Latest Sports News

Shoaib Akhtar Post: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तीसरी बार पिता बने हैं. शोएब अख्तर की वाइफ रुबाब खान ने बेटी खान को जन्म दिया है. शनिवार को शोएब अख्तर और रुबाब खान के घर किलकारियां गूंजी. दोनों कपल ने अपनी बेटी का नाम नूरे अली अख्तर रखा है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने एक्स पर फोटो शेयर किया है. उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है कि मिकाइल और मुजहिद्द की अब एक छोटी बहन है. अल्लाह ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. नूरे अली अख्तर का स्वागत है, जिसका जन्म 1 मार्च 2024 को हुआ.

‘आप की दुआओं का तलबगार, शोएब अख्तर…’

शोएब अख्तर आगे लिखते हैं कि आप की दुआओं का तलबगार, शोएब अख्तर… बहरहाल, सोशल मीडिया पर रावलपिंडी एक्सप्रेस का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर बच्ची को शुभकामनाएं दे रहे हैं. बताते चलें कि शोएब अख्तर और रुबाब खान की शादी 2014 में हुई थी. रुबाब खान अपने पति शोएब अख्तर से उम्र में तकरीबन 18 साल छोटी हैं. शोएब अख्तर और रुबाब खान पहली बार 2016 में पेरेंट्स बने थे, तब बेटे मिकाइल का जन्म हुआ था.

2019 में दूसरी बार माता-पिता बने शोएब अख्तर और रुबाब खान

इसके बाद शोएब अख्तर और रुबाब खान 2019 में दूसरी बार माता-पिता बने. तब रुबाब खान ने मुजहिद्द को जन्म दिया था. अब दोनों कपल तीसरी बार पेरेंट्स बने हैं. गौरतलब है कि शोएब अख्तर अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में एक माने जाते थे. इस तेज गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 के बाद इंटरनेसनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

ये भी पढ़ें-

PSL छोड़ अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे कीरन पोलार्ड, ये हस्तियां भी बनीं समारोह का हिस्सा

Anant Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे ब्रावो, राशिद और धोनी समेत कई दिग्गज, लगा दिग्गजों का मेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *