प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका पादुकोण बीच पर कर रहीं मस्ती, सामने आई फोटो – India TV Hindi
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतती रही हैं। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। हाल में ही उन्होंने ऐलान किया था कि वो मां बनने वाली हैं, जिसके बाद से ही उनके फैंस के बीच खुशी की लहर हैं। इन दिनों एक्ट्रेल अपने बेबीमून पर हैं, यानी प्रेग्नेंसी फेज वाली वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने हाल में ही अपनी बीच वेकेशन की झलक फैंस को दिखाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर पोस्ट की है, जिस पर उनके पति रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया और लिखा, ‘मुझे पुराने दौर में ले चलो।’
एक्ट्रेस की तस्वीर में दिखी टैन बैक
दीपिका पादुकोण ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी पीठ दिखाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर बीच की और सन बाथ के चलते एक्ट्रेस की पीठ पर टैनिंग देखने को मिल रही है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में सूरज और लहरों वाले इमोजी बनाए हैं, जिसके जरिए उन्होंने सुमद्र के किनारे सन बाथ की ओर इशारा किया है। इतना ही नहीं इस तस्वीर में एक्ट्रेस डेनिम आटफिट में दिख रही हैं। बालों में बन बनाए एक्ट्रेस व्हाइट बैग टांगे दिख रही हैं। उन्होंने अपनी इस तस्वीर में रणवीर सिंह को भी टैग किया है। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस का अजब-गजब रिएक्शन सामने आ रहा है। कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें टैनिंग से मुक्ति पाने के लिए नुस्खे बता रहा है।
यहां देखें पोस्ट
दीपिका की फोटो पर फैंस का रिएक्शन
दीपिका पादुकोण की तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अब एक भी एयरपोर्ट वाली फोटो नहीं आई सामने, ये कब गईं वेकेशन के लिए।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘आज भी नहीं हट पाया है रणबीर कपूर के नाम वाला टैटू।’ एक और शख्स ने कमेंट में लिखा है, ‘बस एक भूरे रंग वाली लड़की जो धूप से भरी दुनिया में रहती है।’ एक्ट्रेस की प्रग्नेंसी को लेकर एक्साइटेड फैन ने लिखा, ‘मुझे बस इनके बेबी बंप वाली फोटोज का इंतजार है।’ कुछ की नजरें सीधा टैन पर गई और उन्होंने मजेदार कमेंट किए। एक ने लिखा, ‘इतनी देर तक पीठ देखने के बाद समझ आया कि टैन हुआ है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘सूर्य से भी ज्यादा हॉट शख्स को क्या टैन होगा।’ एक ने तो टैन हटाने के नुस्खे ही बता दिए, ‘टैन का इलाज- बेसन + दही + एलोवेरा जेल + मसूर दाल लगा लो।’
दीपिका ने दी थीं दो सुपरहिट फिल्में
बता दें, दीपिका पादुकोण बीते साल दो सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। इसमें शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ शामिल रहीं। अब एक्ट्रेस कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। फिलहाल वो अपनी प्रग्नेंसी एंजॉय करने में लगी हुई हैं