PSL : Pakistan Super League की खुल गई पोल, 13 खलाड़ियों को जाना पड़ गया हॉस्पिटल, जानिए वजह !
<p>पडोसी मुल्क पाकिस्तान में इस वक़्त PSL यानि की पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है, जहा कुछ ऐसा हुआ जो शायद इससे पहले आपने फिल्मों में देखा होगा, मामला ये है की, गुरुवार को क्‍वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच से पहले कराची किंग्स टीम के 13 प्लेयर्स की तबीयत ख़राब हो गयी. इन 13 खिलाडियों को उलटी और पेट दर्द की शिकायत हुई</p>