nVIDIA MCap: सऊदी अरामको से भी निकल गई पार, बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी
<p>अमेरिकी चिप मेकर एनविडिया के शेयरों में ऐतिहासिक रैली का दौर बरकरार है. इस जबरदस्त रैली के तूफान में एनविडिया लगातार नए-नए बेमिसाल रिकॉर्ड बना रही है और देखते-देखते एक-एक कर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ती जा रही है. ताजा मामले में एनविडिया ने अब सऊदी अरामको को पीछे छोड़ दिया है.</p>
<h3>अब इतनी हो गई एनविडिया की वैल्यू</h3>
<p>दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की वैल्यू को ट्रैक करने वाले पोर्टल कंपनीज मार्केट कैप के अनुसार, अब एनविडिया की बाजार वैल्यू बढ़कर 2.056 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. वहीं सऊदी अरामको की मौजूदा मार्केट वैल्यू 2.046 ट्रिलियन डॉलर है. इस तरह एनविडिया अब सऊदी अरामको को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है.</p>
<h3>एक शेयर खरीदने में लगेंगे 70 हजार रुपये</h3>
<p>एनविडिया को शुक्रवार को शेयरों में फिर से आई तेजी से फायदा हुआ है. शुक्रवार को एनविडिया के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस तरह एनविडिया का एक शेयर अब 822.79 डॉलर का हो गया है. भारतीय रकम में बात करें तो एनविडिया का एक शेयर खरीदने के लिए आपको करीब 70 हजार रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे.</p>
<h3>दो सप्ताह पहले बनाया था ये रिकॉर्ड</h3>
<p>कंपनीज मार्केट कैप के अनुसार, अभी दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी माइक्रोसॉफ्ट है, जिसकी मौजूद वैल्यू 3.087 ट्रिलियन डॉलर है. एप्पल 2.774 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है. एनविडिया पिछले महीने ही अमेजन, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा जैसी दिग्गजों को पछाड़कर अमेरिकी बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी थी.</p>
<h3>इन कारणों से आ रही है शेयरों के भाव में रैली</h3>
<p>दरअसल एनविडिया को एआई के उभार से मदद मिल रही है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कम्प्यूटिंग में एनविडिया के चिप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. इस कारण उसके चिप की डिमांड तेज है और इस डिमांड के दम पर कंपनी के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं. पिछले महीने तो दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद एनविडिया ने एक और बेमिसाल रिकॉर्ड बनाया था.</p>
<h3>एक दिन में जोड़ ली रिलायंस से ज्यादा वैल्यू</h3>
<p>सिर्फ एक दिन में एनविडिया के शेयर 16 फीसदी चढ़ गए थे. जिससे एनविडिया के मार्केट कैप में एक ही दिन में 277 बिलियन डॉलर की तेजी आई थी. यह आंकड़ा भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी की कुल वैल्यू से ज्यादा है. भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसकी वैल्यू 250 बिलियन डॉलर के आस-पास है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="स्पेशल कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 14 सौ अंक की छलांग" href="https://www.abplive.com/business/share-market-opening-2-march-bse-sensex-nse-nifty-special-session-on-this-saturday-2627772" target="_blank" rel="noopener">स्पेशल कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 14 सौ अंक की छलांग</a></strong></p>