Business

Australian Batsman Usman Khwaja Forced To Remove Bat Sticker Aus Vs Nz 1st Test

Usman Khawaja Controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है और दोनों टीमों का पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़ा एक अहम मामला सामने आया है, क्योंकि पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपने बैट पर से एक स्टिकर हटाने का आदेश दिया गया था.

टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी चल रही थी और एक समय पर उनकी बढ़त 217 रन की हो गई थी, लेकिन तभी बैट टूट जाने की वजह से उस्मान ख्वाजा के बल्ले को बदला गया. उन्होंने कई बल्लों को परखा और अंत में उसे चुना जिस पर एक ऐसा चित्र बना हुआ था, जिसमें जैतून की टहनी पर कबूतर जैसा पक्षी बना हुआ था. इस चित्र का उपयोग करने के कारण ख्वाजा आईसीसी के निशाने पर बने हुए हैं.

इससे पहले दिसंबर 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ख्वाजा ने इसी चित्र को अपनी टी-शर्ट पर छपवाने की अनुमति मांगी थी, जिसे आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया था. ये चित्र गाज़ा में चल रहे संकटकाल के दौरान वहां के लोगों के प्रति समर्थन को बयां करता है, लेकिन आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान इस चित्र को राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रही है.

इसी दौरे पर उस्मान ख्वाजा को उन जूतों का इस्तेमाल करने से रोका गया था, जिस पर ऐसे वाक्य लिखे थे जो मानव अधिकारों का समर्थन कर रहे थे. उन्होंने यहां तक कि अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधने की अनुमति भी मांगी थी. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान भी उसी बैट के साथ अभ्यास किया था, जिस पर कबूतर जैसा पक्षी छपा था और इसे हटवाने के लिए ख्वाजा आईसीसी की आलोचना भी कर चुके हैं.

उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक होली भी ख्वाजा के समर्थन में आ चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की बात करें तो ख्वाजा ने पहली पारी में 33 रन और दूसरी पारी में 28 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-

Ishan Kishan: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ईशान किशन से साधा गया था संपर्क, जानिए क्या रहा उनका जवाब?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *