Business

Before Lok Sabha Elections Gautam Gambhir Retired From Politics Cricket Was The Reason Given

Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने राजनीति से दूर रहने का फैसला कर लिया है. क्रिकेट की वजह से गंभीर अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होना चाहते हैं. गंभीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर राजनीति से दूर रहने का एलान किया. गंभीर ने क्रिकेट को राजनीति से दूर होने का कारण बताया. 

गौतम गंभीर ने आज (शनिवार) एक्स पर लिखा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!”

पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर 2024 लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी के लिस्ट जारी करने से पहले ही उन्होंने राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली की सीट पर बंपर जीत मिली थी. बता दें कि गंभीर 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वह 2007 टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे. 

2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले गौतम गंभीर रिटायर्ड क्रिकेटर्स की लीग में खेलते दिखते हैं. वहीं साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कमेंट्री भी करते हैं. इसी वजह से उन्हें अक्सर पार्ट टाइम एमपी कहकर ट्रोल किया जाता है. गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

यह भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को लेकर हुआ बड़ा विवाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में घटी बड़ी घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *