Business

Indian Cricket Team Management Contacted Ishan Kishan He Said Not Ready

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ दिनों पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी की थी, जिसे लेकर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ऐसे दो बड़े नाम हैं जो सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है. अय्यर और किशन को भारतीय टीम में लगातार मौके मिल रहे थे, इसके बावजूद उन्हें सूची में शामिल नहीं किया गया है. 

विशेष रूप से ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक दिए जाने की मांग की, जिसके बाद उनकी मांग को स्वीकार भी कर लिया गया था. उम्मीद थी कि नेशनल टीम से ब्रेक लेने के बाद किशन को डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन से संपर्क साधा 

अब ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उजागर किया गया है कि इस समय चल रही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन से संपर्क साधा था. वहीं किशन का कहना था कि वो अब भी खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।. इस बीच ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े हैं, जिन्होंने चौथे टेस्ट मैच में 90 रन और 39 रन की अहम पारियां खेलीं, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला.

ईशान किशन के लिए परिस्थितियां बिगड़ती दिखाई दे रही हैं, क्योंकि हाल ही में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना था कि किशन अगर दोबारा टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें किसी ना किसी तरीके का क्रिकेट खेलना होगा. इसके बावजूद उन्होंने बातों को नजरंदाज करते हुए रणजी ट्रॉफी में अपनी झारखंड की टीम को जॉइन नहीं किया था.

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिन्होंने चोट के कारण रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से खुद को एक मैच के लिए बाहर कर दिया था. ऐसे में NCA की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें अय्यर की चोट झूठी होने का बहुत बड़ा दावा किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *