IND Vs ENG Ravindra Jadeja Out Robinson Catch Dhruv Jurel 4th Test Ranchi
India vs England: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में 353 रन बनाए. इस दौरान ओली रॉबिन्सन ने 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कैच लपका. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. ध्रुव ने पलक झपकते ही कैच ले लिया था.
दरअसल इंग्लैंड के लिए रांची टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट और ओली रॉबिन्सन बैटिंग करने मैदान पर उतरे. इस दौरान इंग्लैंड की पारी का 103वां ओवर जडेजा कर रहे थे. जडेजा के इस ओवर की पहली गेंद रॉबिन्सन के बल्ले से टच होकर विकेटकीपर ध्रुव के पास पहुंची. ध्रुव ने बिना गलती किए कैच ले लिया और रॉबिन्सन को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 353 रन बनाए. इस दौरान जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने 274 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. बेन फोक्स ने 47 रनों का योगदान दिया. जैकी क्रॉली 42 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. टॉम हार्टली 13 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 32.5 ओवरों में 67 रन दिए और 4 विकेट लिए. जडेजा ने कप्तान बेन स्टोक्स को महज 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया था. शोएब बशीर को खाता तक नहीं खोलने दिया था. जेम्स एंडरसन भी जीरो पर आउट हुए थे. टीम इंडिया के लिए आकाश दीप ने 3 विकेट झटके थे. उन्होंने 19 ओवरों में 83 रन दिए थे. मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले थे.
I. C. Y. M. I
Fast hand Jurel ⚡️ ⚡️
That was one fine catch behind the stumps 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #TeamIndia | #INDvENG | @dhruvjurel21 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yk0hkAcI8y
— BCCI (@BCCI) February 24, 2024
यह भी पढ़ें : Photos: 14 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’