Because of this, Hardik Pandya got a place in the BCCI central contract. sports live | इस वजह से Hardik Pandya को मिली BCCI central contract में जगह
BCCI ने कल CENTRAL CONTRACTED प्लेयर्स की लिस्ट जारी की जिसमे दो नाम मिसिंग थे सबसे पहला SHREYAS IYER का और दूसरा नाम ISHAN KISHAN का। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों पर तलवार चलने के बाद इसी कड़ी में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर भी इसकी गाज गिरने वाली थी. हालांकि, उनके द्वारा बीसीसीआई को दिए गए एक आश्वासन ने उन्हें अनुबंध में शामिल करा दिया।