अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट: रिहाना ने हैवी लगेज पर उठे सवालों का दिया करारा जवाब – India TV Hindi
इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के भारतीय फैंस के पैर इस समय जमीन पर नहीं हैं। क्योंकि इन दिनों वह मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए गुरुवार को गुजरात के जामनगर पहुंच चुकी हैं। सिंगर के आने से पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें गाड़ियों द्वारा खींचे जा रहे उनके सामान की ट्रेन दिख रही थी। यह लगेज देखकर लोग पूछने लगे कि क्या रिहाना अपना पूरा घर लेकर आई हैं? लोगों के सवालों का जवाब देने के खुद रिहाना ने कमेंट किया है।
रेल के तीन-चार डब्बों जैसा है लगेज
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के लिए रिहाना के सामान का वीडियो वायरल हो रहा है, जो साल की सबसे बड़ी शादी यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का है। गुजरात के जामनगर में भव्य समारोह के लिए रवाना होने के दौरान कई मशहूर हस्तियों को हवाई अड्डे पर भी देखा जा रहा है। जश्न के बीच अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना की मौजूदगी ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया है। उनका लगेज देखने के बाद लोगों ने कहा कि वह शायद देश में बसने आ रही हैं। वीडियो में एक गाड़ियों से खींचे जा रहे बड़े बड़े डब्बों (तिरपाल से ढके बड़े बक्से) का एक काफिला दिखाया गया है।
देखिए यह वीडियो…
क्या बोलीं रिहाना
अब अपने फैंस के ऐसे अजीब सवाल सुनकर सिंगर को ही सामने आकर जवाब देना पड़ा। सिंगर ने एक फैन को मजाकिया अंदाज में करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “स्टेज मेरे कैरी-ऑन में फिट नहीं हो सका (कंधे उचकाने वाली इमोजी के साथ)”। जाहिर है इस कमेंट से उन्होंने साफ कर दिया है कि उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए जो भारी सामान लेकर आई हैं, उसकी सख्त जरूरत है।
Anant Ambani and Radhika Merchant
ऐसा था रिहाना का लुक
भारत में आने के लिए रिहाना ने सफेद पारंपरिक भारतीय प्रिंट वाला पूरी आस्तीन वाला बॉडीसूट पहना था। उन्होंने कमर पर स्कर्ट जैसा भूरा लाइन वाला रैप भी जोड़ा और सफेद पॉइंट-टो पंप के साथ अपना लुक पूरा किया। समारोह का पहला दिन आज कुछ देर में शुरू होगा और यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, आज की थीम ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ है।
इसे भी पढ़ें-
तीन दिनों तक अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में वो सब होगा, जिसका आपको नहीं होगा अंदाजा