Business

GPT Healthcare Listing with 15 percent premium on NSE came at 215 rupees

GPT Healthcare IPO Listing: जीपीटी हेल्थकेयर के निवेशकों को आज अच्छी खबर मिली है क्योंकि इसके शेयरों की लिस्टिंग खासी बढ़त के साथ हुई है. NSE पर जीपीटी हेल्थकेयर के स्टॉक्स 215 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. ये इसके आईपीओ प्राइस से 15.6 फीसदी का प्रीमियम दिखा रहा है. इसका आईपीओ में इश्यू प्राइस 186 रुपये प्रति शेयर पर था. 

BSE पर कितने रुपये पर लिस्ट हुए GPT Healthcare के शेयर

जीपीटी हेल्थकेयर के शेयर आज बीएसई पर 16.21 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हो गए हैं. कंपनी के शेयर बीएसई पर 216.15 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये इश्य प्राइस से अच्छा लिस्टिंग गेन दिलाने में कामयाब रहा है.

ये भी पढ़ें

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स गिरकर 72,220 पर खुला, निफ्टी 21,935 पर ओपन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *