Yuzvendra Chahal Cheteshwar Pujara And Ajinkya Rahane Are Not Included In BCCI Central Contract
Cheteshwar Pujara And Ajinkya Rahane: बीसीसीआई ने नया सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. इस सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कई युवा चेहरों को शामिल किया गया, तो कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. युजवेन्द्र चहल, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ियों को जगह बीसीसीआई ने नया सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाया. अब सवाल है कि क्या इन सीनियर खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद हो गए हैं? चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे लंबे वक्त तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. वहीं, युजवेन्द्र चहल वनडे और टी20 फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे.
टीम इंडिया के रास्ते हुए बंद!
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया, बल्कि शुभमन गिल, रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला गया. ऐसा माना जा रहा है कि इन युवा खिलाड़ियों कारण चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए वापसी बेहद चुनौतीपूर्ण होगी. लिहाजा, अब इन खिलाड़ियों को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट गवांना पड़ा.
इन वजहों से दोनों खिलाड़ियों पर गिरी गाज!
चेतेश्वर पुजारा की उम्र तकरीबन 36 साल है. इसके अलावा वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. वहीं, अंजिक्य रहाणे भी 35 साल से ज्यादा के हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के ऊपर बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी. इस तरह बीसीसीआई ने तकरीबन अपना रूख साफ कर दिया है.
युजवेन्द्र चहल की टीम इंडिया में वापसी संभव है?
वहीं, युजवेन्द्र चहल की बात करें तो वह लंबे वक्त तक भारतीय लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा रहे. लेकिन पिछले काफी से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 33 वर्षीय युजवेन्द्र चहल ने 72 वनडे मैचों के अलावा 80 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे फॉर्मेट में 121 जबकि टी20 मैचों में 96 विकेट झटके. लेकिन अब बीसीसीआई रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को तवज्जों दे रही है. जिस तरह रवि बिश्नोई ने टी20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है, उसे देखते हुए युजवेन्द्र चहल के लिए टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
बीसीसीआई का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी, विराट-रोहित के अलावा ये खिलाड़ी भी कमाएंगे 7 करोड़ रुपये