Business

Juniper Hotels listing flat but stock surge more then 11 percent after opening

Juniper Hotels IPO Listing: जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग आज बीएसई और एनएसई पर हो गई है. लिस्टिंग भले ही सपाट हुई है लेकिन ओपनिंग मिनटों में ही शेयर ने 11.50 फीसदी की उछाल दिखा दी है. जूनिपर होटल्स के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर सपाट लिस्ट हो गए हैं.

BSE पर नहीं मिला लिस्टिंग गेन

BSE पर जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग 361.20 रुपये प्रति शेयर पर हुई है जबकि इसका आईपीओ का इश्यू प्राइस 360 रुपये पर था. इस तरह लिस्टिंग गेन की उम्मीद संजोए बैठे निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. 

NSE पर किस भाव पर हुई जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग

जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग NSE पर 365 रुपये पर हुई है और आईपीओ प्राइस 360 रुपये के सामने इसमें एनएसई पर 5 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला. हालांकि शुरुआत में ही एनएसई पर शेयर ने 401.50 रुपये का हाई बनाया जिससे हर शेयर पर 41.50 रुपये का मुनाफा मिल रहा है जो कि 11.53 फीसदी की तेजी दिखाता है.

आईपीओ की डिटेल्स जानें

जूनिपर होटल्स ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर फ्रेश इक्विटी जारी की है. आईपीओ के जरिए 1800 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं और इस आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था. आईपीओ में 75 फीसदी इक्विटी संस्थागत निवेशकों को, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और 15 फीसदी रिटेल निवेशकों को जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 73100 के ऊपर-निफ्टी 22200 के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *