X Job Platform: यूट्यूब के बाद लिंक्डइन को मिलेगी एक्स से चुनौती, एलन मस्क ने की ये तैयारी
<p>एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब जल्दी ही यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक जॉब प्लेटफॉर्म का भी रूप ले सकता है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी ने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.</p>
<h3>एक्स बिजनेस ने किया ये दावा</h3>
<p>एक्स बिजनेस ने एक पोस्ट करके बताया है कि उसके एक्स प्लेटफॉर्म पर 10 लाख से ज्यादा जॉब लिस्टिंग लाइव हो चुकी हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लेकर फाइनेंशियल सर्विसेज, सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस (सास) तक और अन्य सेक्टरों की कंपनियां एक्स का इस्तेमाल कर हर रोज पात्र उम्मीदवारों को नौकरी पर रख रही हैं.</p>
<h3>एक्स हायरिंग का ये अपडेट</h3>
<p>इसी तरह एक्स हायरिंग नाम से बने एक हैंडल ने भी एक्स प्लेटफॉर्म के जॉब प्लेटफॉर्म के रूप में इवॉल्व होने से जुड़ा अपडेट शेयर किया है, जिसे खुद एलन मस्क ने भी रिपोस्ट किया है. एक्स हायरिंग के द्वारा शेयर किए गए अपडेट में भी दावा किया गया है कि एक्स पर अभी 10 लाख से ज्यादा नौकरियां लाइव हो चुकी हैं. अगर आप भी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अपने करियर का अगला मूव एक्स हायरिंग का इस्तेमाल कर चलें.</p>
<h3>एलन मस्क ने तय किया ये लक्ष्य</h3>
<p>एलन मस्क ने करीब दो साल पहले सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के बाद उसे एक्स नाम से रिब्रांड किया है. अब इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट का नाम भी एक्स हो चुका है. एलन मस्क ने उसी समय एक्स को लेकर अपनी योजनाएं जाहिर की थीं. उन्होंने कहा था कि वह एक्स को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बजाय एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं.</p>
<h3>यूट्यूब को मिलने लगी एक्स से चुनौती</h3>
<p>इस सिलिसले में एक्स की सेवाओं का पहले ही विस्तार किया जा चुका है. एक्स ने यूजर्स को वीडियो कंटेंट शेयर करने की सुविधा दी है. वहीं एक्स के यूजर्स को अब कमाई करने का मौका भी मिल रहा है. एलन मस्क की कंपनी यूजर्स के साथ ऐड रेवेन्यू को शेयर कर रही है, जिससे कई यूजर्स अच्छी कमाई करने में कामयाब हुए हैं. वीडियो और रेवेन्यू शेयरिंग की शुरुआत कर एलन मस्क की कंपनी ने गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लिए चुनौती पेश की है. अब एक्स को जॉब प्लेटफॉर्म के रूप में आगे बढ़ाने से माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन को चुनौती मिल सकती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एनविडिया की ऐतिहासिक रैली में इन भारतीय निवेशकों की भी हो रही कमाई" href="https://www.abplive.com/business/nvidia-share-rally-these-indian-mutual-fund-investors-getting-benefits-from-this-2623421" target="_blank" rel="noopener">एनविडिया की ऐतिहासिक रैली में इन भारतीय निवेशकों की भी हो रही कमाई</a></strong></p>