Business

Asian Games: क्वार्टरफाइनल में इस Playing 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया


Image Source : PTI
Rahul Tripathi

एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नजर आने वाली है। 3 अक्टूबर मंगलवार को टीम का क्वार्टरफाइनल मुकाबला होगा। इस मैच में भारत के सामने होगी नेपाल की चुनौती। भारत की युवा टीम इस प्रतियोगिता में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी। बेहतर इंटरनेशनल रैंकिंग के कारण भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री दी गई है। अब देखने वाली बात यह है कि भारत की यह युवा टीम पहले एनकाउंटर में किस अंतिम 11 के साथ मैदान पर उतरेगी। 

नहीं बन पा रही इस खिलाड़ी की जगह!

भारत के लिए इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी की टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए प्लेइंग 11 में जगह बनना मुश्किल लग रहा है। अगर कप्तान रुतुराज 6 बल्लेबाजों के साथ और दो ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर व शिवम दुबे के साथ जाएंगे तो भले उनको मौका मिल जाए। लेकिन आइडियल टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिवम दुबे बतौर बल्लेबाज निश्चित ही खेल सकते हैं और वह तीसरे पेसर की पूरी भूमिका निभा लेंगे इस पर संशय है। आगे क्या होता है यह मंगलवार सुबह 6 बजे टॉस के बाद ही पता लगेगा।

इस Playing 11 को मिल सकता है मौका

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

एशियन गेम्स में उतरने वाली भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच से एक दिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की थी। इस टीम के साथ बतौर कोच एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं, उन्होंने भी मीडिया से बात करते हुए कुछ बयान दिए थे। रुतुराज ने धोनी का जिक्र करते हुए उनसे आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए बहुत कुछ सीखने की बात कही थी। उधर लक्ष्मण ने चीन में खेलने के अनुभव को खास बताया था। महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था और अब पुरुष टीम से भी यही उम्मीदें होंगी।

यह भी पढ़ें:-

Asian Games Cricket Schedule: क्वार्टरफाइनल का पूरा शेड्यूल तय, जानें किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

World Cup 2023: इस बार वर्ल्ड कप में फैंस का मजा होगा दोगुना, ICC ने बदल दिए हैं यह खास नियम

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *