Business

Michael Vaughan On Team India Win Over England In Ranchi Test IND Vs ENG

Michael Vaughan on Team India win: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली. रांची में अपने बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरी भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को पटखनी दी. टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इस मुकाबले में वह टॉस भी हारी थी और पहली पारी में भी एक वक्त बुरी तरह पिछड़ भी गई थी. लेकिन हर बार मुश्किल परिस्थिति से निकलकर टीम इंडिया ने रांची में जीत दर्ज की. भारतीय टीम की इस जीत पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का एक शानदार पोस्ट भी आया है.

माइकल वॉन ने रांची टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘5 वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स गैर मौजूद थे.. टॉस हार गए.. पहली पारी में पिछड़ भी गए.. इसके बावजूद एक शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया को इस जीत के लिए पूरा श्रेय जाता है. ढेर सारे युवा भारतीय खिलाड़ी सामने आ रहे हैं और ये खिलाड़ी लंबे वक्त तक टीम में बने रहने वाले हैं.’

गौरतलब है कि टीम इंडिया में इस वक्त विराट कोहली, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल गैर मौजूद हैं. रांची में जसप्रीत बुमराह भी नहीं थे. ऐसे में इन 5 बड़े खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया ने रांची में शानदार जीत हासिल की. इन बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और आकाशदीप जैसे नए खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया.

रांची में रोहित शर्मा टॉस भी हार गए थे. ऐसे में चौथी पारी में टारगेट चेज़ करते हुए टीम इंडिया का जीत दर्ज करना बेहद ही शानदार रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 46 रन से पिछड़ भी गई थी. चौथी पारी में भी 192 रन का टारगेट चेज़ करते हुए भी टीम इंडिया 120 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन इन सभी मुश्किल परिस्थितियों से निकलते हुए टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें…

Cricket Rules: गेंद के वजन से लेकर बाउंड्री तक, इन मामलों में बहुत अलग-अलग है पुरुष और महिला टेस्ट क्रिकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *