Business

Captain Ben Stokes Coach Brendon McCullum Bazball Lose First Test Series

Ben Stokes as Captain: इंग्लैंड के बैजबॉल को आखिरकार भारत में आईना दिख ही गया. भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ही बैजबॉल स्टाइल वाला क्रिकेट धराशायी हो गया. रांची में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से पटखनी देकर टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने कब्जे में ले ली. यह बैजबॉल क्रिकेट की पहली सीरीज हार है.

ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच बनने और बेन स्टोक्स के हाथ कप्तानी आने के बाद से इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में तेज तर्रार अंदाज में रन बनाने यानी बैजबॉल स्टाइल को अपनाया था. इस अंदाज में खेलते हुए इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कई बार असंभव सी नजर आ रही जीत को भी इंग्लैंड ने अपनी नई खेल शैली से हासिल किया. हालत यह थी कि बैजबॉल स्टाइल में खेलते हुए इंग्लैंड ने अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी. लेकिन भारत में इंग्लैंड की यह शैली फ्लॉप हुई और उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी.

8वीं सीरीज में मिली शिकस्त
मैक्कुलम और स्टोक्स की इस जोड़ी की यह पहली टेस्ट सीरीज हार है. साल 2022 में इस जोड़ी ने कमान संभाली थी. इन दो सालों में भारत आने से पहले इंग्लैंड ने 7 टेस्ट सीरीज खेली. इनमें 3 सीरीज ड्रॉ रही और 4 में इंग्लैंड को जीत मिली थी. लेकिन बैजबॉल क्रिकेट ने अपनी 8वीं सीरीज में घुटने टेक दिए.

बैजबॉल ने पहली बार गंवाए लगातार तीन मैच
इंग्लैंड ने वर्तमान सीरीज की शुरुआत जोरदार अंदाज में की. हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को शिकस्त देकर सभी पूर्वानुमानों को गलत साबित कर दिया था. इंग्लैंड ने अपने बैजबॉल अंदाज में खेलते हुए भारत को मात दी थी. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने बैक टू बैक तीन मुकाबले गंवाए. बैजबॉल के अस्तित्व में आने के बाद से यह भी पहली बार ही है जब इंग्लैंड ने लगातार तीन टेस्ट मैच गंवाए हो.

यह भी पढ़ें…

Cricket Rules: गेंद के वजन से लेकर बाउंड्री तक, इन मामलों में बहुत अलग-अलग है पुरुष और महिला टेस्ट क्रिकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *