Stock Market Opening today Sensex above 73100 level and nifty crossed 22200 level
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो मामूली तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 67.60 अंक चढ़कर 73,162 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 15.75 अंक या 22,214 के लेवल पर खुला है. बाजार में हिंडाल्को सबसे बड़ा टॉप गेनर बनकर उभरा है.
सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 12 स्टॉक्स में गिरावट है. टॉप गेनर्स में बीईएल 1.39 फीसदी, भारती एयरटेल 1.37 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.24 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.92 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. टॉप लूजर्स में अपोलो हॉस्पिटल्स 1.57 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी और विप्रो 0.87 फीसदी की गिरावट पर है.
बीएसई का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो
बीएसई पर सुबह 9.30 बजे 2998 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1695 शेयर चढ़े हुए हैं और 1195 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 108 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई पर 102 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 58 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी है और 24 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहा है. निफ्टी का टॉप गेनर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स है और इसके साथ टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एसबीआई और एचडीएफसी लाइफ भी सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स में शामिल हैं.
एनएसई के शेयरों का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो
एनएसई पर 2182 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 1182 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 923 शेयरो में गिरावट बनी हुई है जबकि 77 शेयर बिना किसी चेंज के साथ हैं. एनएसई पर 48 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 49 शेयर लोअर सर्किट की रेंज में हैं.
ये भी पढ़ें
Income Tax डिपार्टमेंट से मिला डेटा मिसमैच होने का मैसेज? घबराए नहीं-ऐसे दें जवाब