Business

Warren Buffett’s 15 timeless investment principles: Insights from Berkshire Hathaway’s shareholder letter

Investment Tips: दिग्गज निवेशक वारेन बफेट (Warren Buffett) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने कई निवेश को कई गुना रिटर्न में तब्दील करके दिखाया है. निवेशक अपने निवेश निर्णय लेने से पहले कई बार उनकी ओर देखते हैं. वारेन बफेट ने बर्कशायर हैथवे को साल 2023 में एक लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने निवेश के कई सिद्धांत बताए थे. आइए एक नजर इस पर डाल लेते हैं. हो सकता है आप को भी उनकी निवेश रणनीति से कुछ लाभ हो जाए.   

इन 15 रूल को पसंद करते हैं दुनियाभर के निवेशक 

पूरी दुनिया के निवेशकों के लिए वारेन बफेट के निवेश सिद्धांत पसंद आते हैं. उन्हें दशकों का निवेश अनुभव है. इसकी मदद से और काफी दौलत भी बनाई है. उन्होंने इनवेस्टमेंट के 15 सिद्धांत बताए हैं. यह आज भी आपको मार्केट का बादशाह बना सकते हैं. 

  • लॉन्ग टर्म सोच: उन्होंने कहा है कि हमारा पसंदीदा होल्डिंग पीरियड हमेशा के लिए होना चाहिए.
  • क्वांटिटी की बजाय क्वालिटी: एक अच्छी कंपनी में उचित कीमत पर निवेश करना बेहतर होता है. हमें ज्यादा शेयर खरीदने की बजाय अच्छी कंपनी पर निवेश करना चाहिए.  
  • अपने निवेश को समझें: निवेश में रिस्क तभी होती है, जब आप नहीं समझ पाते कि क्या करना चाहिए. इसलिए निवेश सोच समझकर करें.   
  • कारोबार में निवेश करें: वारेन बफेट कहते हैं कि आपको कारोबार में निवेश करना चाहिए. अच्छी कंपनी और अच्छा मैनेजमेंट ही आपको अपने साथ आगे ले जाएगा. 
  • धैर्य काम आएगा: स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा जरूरी चीज आपका धैर्य है. अगर आपमें यह गुण है तो स्टॉक मार्केट से अच्छे रिटर्न मिलना तय है. 
  • अपनी क्षमता पहचानें: बफेट के अनुसार आपको हर कंपनी और बिजनेस का एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं है. आप अपनी क्षमताएं पहचानें और निवेश करें.  
  • कर्ज से बचें: क्रेडिट को ऑक्सीजन की तरह इस्तेमाल न करें. बहुत जरूरत होने पर ही कर्ज का इस्तेमाल करें. कर्ज का दबाव धीरे-धीरे आपको गलत निर्णय लेने पर मजबूर कर देता है.   
  • डायवर्सिफिकेशन बहुत जरूरी नहीं: निवेशक को बहुत ज्यादा डायवर्सिफिकेशन के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. इसकी जरूरत तभी होती है जब निवेशक को यह नहीं पता होता कि वो क्या कर रहे हैं.  
  • जब सब लालची हों तो डरो, जब सब डरें तो लालची हो जाएं: वारेन बफे ने कहा है कि जब सब कुछ अच्छा नजर आ रहा हो तो आपको डरना चाहिए. फिर जब लोग निवेश करने से डर रहे हो तो आप अपना पैसा मार्केट में लगाओ.
  • निवेश का मूल्य समझें: उन्होंने कहा है कि आपको समझना होगा कि आप पैसा लगाकर वैल्यू खरीदते हैं. इसलिए कीमत की बजाय कंपनी की मजबूती पर ध्यान दें.  
  • उतार चढ़ाव से न डरें: दिग्गज निवेशक ने कहा है कि मार्केट भगवान की तरह है. यह उन लोगों की मदद करता है जो खुद की मदद करना चाहते हैं. मगर, मार्केट उन लोगों के लिए दयालु नहीं है, जिन्हें नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं. 
  • मार्केट पर ज्यादा समय नहीं लगाएं: वारेन बफेट कहते हैं कि हम सबसे ज्यादा पैसा तब बनाते हैं, जब हम सो रहे होते हैं.  
  • तर्क लगाएं: आपको तर्क लगाते रहने चाहिए. कम कीमत के चलते ही हमेशा आपको निर्णय नहीं लेने चाहिए. 
  • अपने नियमों पर टिके रहें: पहला नियम, कभी भी पैसा न खोएं और दूसरा नियम यह होना चाहिए कि कभी भी पहला रूल न भूलें. 
  • विनम्र रहें और सीखते रहें: बिजनेस की दुनिया में विंडशील्ड की बजाय रियर व्यू मिरर ज्यादा साफ होता है. इसलिए आपको विनम्र रहकर लगातार सीखना चाहिए.

ये भी पढ़ें 

NITI Aayog: गरीबी हुई कम और समृद्धि बढ़ी, नीति आयोग के अध्यक्ष ने कहा ‘देश तरक्की कर रहा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *