Business

IND Vs ENG: टीम इंडिया की जीत पर विराट कोहली का पहला रिएक्शन, जीत लिया सभी का दिल

<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया है. निजी कारणों के चलते सीरीज से बाहर रहने वाले विराट कोहली ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है. सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस ले लिया था. हालांकि 15 फरवरी को विराट कोहली ने इस बात की जानकारी दी कि वो दूसरी बार पिता बने हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि टीम इंडिया के सीरीज में अजेय बढ़त बनाते ही विराट कोहली ने तुरंत रिएक्शन दिया. विराट कोहली ने इस जीत को शानदार बताया है. विराट कोहली ने कहा, ”युवा खिलाड़ियों वाली हमारी टीम की यह शानदार सीरीज जीत है. युवा खिलाड़ियों ने क्या कमाल का खेल दिखाया है और कितने बेहतरीन तरीके से प्रेशर को हैंडल करते हुए सीरीज नाम की है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बड़े खिलाड़ी नहीं थे सीरीज का हिस्सा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना आसान नहीं रहा है. भारत को सीरीज में विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बिना ही उतरना पड़ा था. चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बने. पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल भी सीरीज से बाहर हो गए. रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जिसके पास 25 से ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव हो.</p>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं इंग्लैंड ने सीरीज का जबरदस्त आगाज करते हुए पहले मैच में जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में भारत ने जोरदार वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद राजकोट और रांची में लगातार दो मैच जीतते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *