nVIDIA Rally: एनविडिया की ऐतिहासिक रैली में इन भारतीय निवेशकों की भी हो रही कमाई
<p>अमेरिकी शेयर बाजार में इन दिनों सेमीकंडक्टर स्टॉक एनविडिया की धूम मची हुई है. हाल के दिनों में इस शेयर में ऐसी तेजी आई है कि उसकी आंधी में तमाम दिग्गज कंपनियों के शेयर पीछे छूट गए हैं. अमेरिकी बाजार में आई इस रिकॉर्ड रैली से कुछ भारतीय निवेशकों को भी खूब फायदा हो रहा है और उनके लिए पैसे बन रहे हैं.</p>
<h3>अभी इतना है एक शेयर का भाव</h3>
<p>सबसे पहले एनविडिया के शेयरों में आई रैली की बात, जिसके दम पर कंपनी ने कई बेमिसाल रिकॉर्ड बना दिया है. शुक्रवार को एनविडिया का एक शेयर 788.17 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, जो भारतीय करेंसी में करीब 65,330 रुपये हो जाता है. उससे एक दिन पहले गुरुवार को तो एनविडिया के शेयरों में 15 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी आई.</p>
<h3>इस प्रतिष्ठित क्लब में होने वाली है एंट्री</h3>
<p>गुरुवार को आई रैली से एनविडिया के मार्केट कैप में 275 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस तरह एनविडिया का टोटल मार्केट कैप अब 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है. यह किसी भी कंपनी की वैल्यू में अब तक एक दिन में आई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. अभी इसका एमकैप 1.97 ट्रिलियन डॉलर है. मतलब जल्दी ही कंपनी 2 ट्रिलियन डॉलर के प्रतिष्ठित क्लब में एंट्री ले सकती है, जिसमें पहले से दुनिया भर में सिर्फ 3 कंपनियां- माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और सऊदी अरामको शामिल हैं.</p>
<h3>साल भर में 3 गुने से ज्यादा हुआ पैसा</h3>
<p>एनविडिया के शेयरों में सिर्फ 2024 में 40 पर्सेंट की तेजी आ चुकी है, जबकि बीते 1 साल के दौरान इसके भाव में 225 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. मतलब पिछले एक साल में इस अमेरिकी टेक शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को ट्रिपल से भी ज्यादा किया है. अच्छी बात है कि भारतीय निवेशकों का एक सेक्शन एनविडिया के शेयरों की इस ऐतिहासिक चाल का लाभ उठाने में सफल रहा है.</p>
<h3>भारतीय निवेशकों का एनविडिया में एक्सपोजर</h3>
<p>फिसडम रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई भारतीय म्यूचुअल फंड कंपनियां अमेरिकी शेयरों में पैसे लगाती हैं और उनमें से कइयों का एनविडिया में अच्छा-खासा एक्सपोजर है. रिपोर्ट के अनुसार, एनविडिया में एएमसी के स्तर पर भारतीय निवेशकों का टोटल एक्सपोजर 1,699 करोड़ रुपये का है. सबसे ज्यादा 439 करोड़ रुपये का एक्सपोजर मोतीलाल ओसवाल एमएफ का है. वहीं मिराए एमएफ का 280 करोड़ रुपये, फ्रैंकलिन एमएफ का 201 करोड़ रुपये, एक्सिस एमएफ का 169 करोड़ रुपये, कोटक एमएफ का 143 करोड़ रुपये, एडलवाइस एमएफ का 88 करोड़ रुपये, पीजीअईएम इंडिया एमएफ का 82 करोड़ रुपये, नवी एमएफ का 80 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एमएफ का 48 करोड़ रुपये, एसबीआई एमएफ का 42 करोड़ रुपये, डीएसपी एमएफ का 35 करोड़ रुपये, एचडीएफसी एमएफ का 32 करोड़ रुपये, आदित्य बिड़ला एमएफ का 25 करोड़ रुपये, इन्वेस्को एमएफ का 21 करोड़ रुपये और बंधन एमएफ का 14 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="होली से पहले मिलेगा लाखों लोगों को तोहफा, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन" href="https://www.abplive.com/business/7th-pay-commission-da-hike-update-central-employees-and-pensioners-may-get-gift-soon-2623349" target="_blank" rel="noopener">होली से पहले मिलेगा लाखों लोगों को तोहफा, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन</a></strong></p>