ICC World Test Championship 2023-25 Points Table India Moves To 2nd After Defeating England In Ranchi Test
ICC World Test Championship 2023-25 Points Table: भारत ने इंग्लैंड को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल 2023-25 में बड़ी छलांग लगाई है. रोहित ब्रिगेड रांची टेस्ट में जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. 2023-25 टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में यह भारत की पांचवीं जीत रही. टीम इंडिया अब तक 8 टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 2 में हार झेलनी पड़ी और एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.
रांची में जीत के साथ भारत का जीत प्रतिशत 64.58 हो गया है. वहीं टेबल में न्यूज़ीलैंड 75 प्रतिशत जीत के साथ अव्व्ल नंबर पर मौजूद है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया 55.00 प्रतिशत जीत के साथ भारत से नीचे तीसरे पायदान पर है. लिस्ट में आगे बढ़ते हुए बांग्लादेश 50 प्रतिशत के साथ चौथे और पाकिस्तान 36.66 प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर दिखाई देती है.
लगातार तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ इंडिया
बता दें कि अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो च्रक पूरे हो चुके हैं और इस बार तीसरा च्रक (2023-25) चल रहा है. भारत ने अब तक हुए दोनों चक्र में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला है. 2019- 21 के च्रक में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और 2021-23 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेला था. हालांकि दोनों ही बार भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी.
अब एक बार फिर टीम इंडिया फाइनल की ओर अग्रसर है. दूसरे पायदान पर मौजूद टीम इंडिया फिलहाल फाइनल की प्रबल दावेदार दिख रही है. गौरतलब है कि चक्र के अंत में टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाता है.
रांची में गिल और जुरेल ने दिलाई जीत
बता दें कि रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत के सामने जीत दर्ज करने के लिए 192 रनों का लक्ष्य मौजूद था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 120 पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल छठे विकेट के लिए 72* (136 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन के पार लेकर गए. गिल ने 52* और जुरेल ने 39* रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें…