Business

Bharat Tex Expo 2024 Prime Minister Narendra Modi inaugurated global textile event Bharat Tex 2024

Bharat Tex 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल प्रोग्राम में से एक ‘भारत टेक्स-2024’ का उद्घाटन कर दिया है. भारत टेक्स-2024 आज 26 फरवरी से शुरू होकर बृहस्पतिवार 29 फरवरी तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अब से कुछ देर पहले ही इसका उद्घाटन किया है. दिल्ली के भारत मंडपम में इसको शुरू कर दिया गया है.

टेक्नोलॉजी को ट्रेडिशन के संग पिरो रहा भारत टेक्स-2024: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद कहा कि आज का ये आयोजन सिर्फ एक टेक्सटाइल एक्सपो भर नहीं है. इस आयोजन के एक सूत्र से कई चीजें जुड़ी हुई हैं. भारत टेक्स का ये सूत्र भारत के गौरवशाली इतिहास को आज की प्रतिभा से जोड़ रहा है. भारत टेक्स का ये सूत्र टेक्नोलॉजी को ट्रेडिशन के संग पिरो रहा है. 

फाइबर, फैब्रिक और फैशन पर मुख्य फोकस- PMO

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में पहले ही बताया गया था कि प्रधानमंत्री के ‘5एफ विजन’ से प्रेरणा लेते हुए इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन पर मुख्य फोकस रखा गया है.

ये भी पढ़ें

ट्रेन में गर्मागर्म टेस्टी खाना ऐसे मिलेगा, IRCTC का स्विगी के साथ करार, किन लोगों को मिलेगी सर्विस? जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *