Business

रोनित रॉय के हाथ से मरते-मरते बचा डिलीवरी ब्वॉय, जानिए क्या है पूरा माजरा – India TV Hindi


Image Source : DESIGN
डिलीवरी ब्वॉय पर बरसे रोनित रॉय

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले रोनित रॉय को भला कौन नहीं जानता। एक्टर अपने लुक्स और दमदार एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फिलहाल एक्टर अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। इस पोस्ट में रोनित ने ये बताया है कि उनके हाथों एक डिलीवरी ब्वॉय मरते-मरते बचा है। ये पूरा मामला क्या था, एक्टर ने अपने x पर पूरी कहानी बताई है। जानिए आखिर क्या है ये पूरा माजरा। 

डिलीवरी ब्वॉय पर फूटा रोनित रॉय का गुस्सा 

रोनित राॅय ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा है कि- स्विगी, आज मेरे हाथों आपके राइडर्स मरते-मरते बचे हैं। इसकी वजह बताते हुए रोनित ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘उन्हें सवारी के बारे में निश्चित रूप से निर्देशों की आवश्यकता है। इलेक्ट्रिक मोपेड पर सवारी करने का मतलब यह नहीं है कि वे सामने से आने वाली ट्रैफिक के बीच गलत साइड से चलाएं।लेकिन क्या आपको उनकी जान की कोई परवाह है या फिर ये बिजनस है और सब कुछ हमेशा की तरह ही चलता रहेगा?’ 

स्विगी ने रोनित रॉय के ट्वीट का दिया जवाब

वहीं जब रोनित रॉय का ये ट्वीट वायरल हुआ तो स्विगी ने इसपर रिएक्ट किया। एक्टर को जवाब देते हुए स्विगी ने लिखा है कि- हे रोनित, हम ये उम्मीद करते हैं कि हमारा डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें, इसका हमने हमेशा ध्यान दिया है। इस मामले में एक्शन लेने के लिए अगर आपके पास कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध है, तो प्लीज उसे हमारे साथ शेयर करें।’

रोनित रॉय का वर्क फ्रंट

 रोनित रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो टीवी के सबसे हॉट पॉपुलर एक्टर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी में’ टीवी सीरियल में मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी। इस शो के अलावा रोनित ‘जान तेरे नाम’, ‘कहने को हमसफर’, ‘काबिल’, ‘बॉस’ जैसे कई शो में नजर आ चुके हैं। टीवी शोज के अलावा रोनित रॉय कई बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

जॉन सीना ने गाया था ‘भोली सी सूरत’ गाना, जिसे देख अब शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

न ऋषि न रणबीर… किसकी डिट्टो कॉपी है राहा कपूर? नानू महेश भट्ट ने किया खुलासा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *